बालाघाट को कोरोना व कलेक्टर एसपी से बचाओ- पूर्व सांसद कंकर मुंजारे
बालाघाट। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक युवक को थप्पड़ मारने वाले कलेक्टर रणबीर शर्मा का तत्काल प्रभाव से तबादला किए जाने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने युवक के साथ हुए दुर्व्यवहार के लिए उनसे और उनके परिजनों से खेद भी ज़ाहिर किया है। भूपेश बघेल ने ट्वीट कर बताया, सोशल मीडिया के माध्यम से सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा द्वारा एक नवयुवक से दुर्व्यवहार का मामला मेरे संज्ञान में आया है.यह बेहद दुखद और निंदनीय है.छत्तीसगढ़ में इस तरह का कोई कृत्य कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.कलेक्टर रणबीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से शिकायत की है बालाघाट कलेक्टर दीपक आर्य को हटाकर गिरफ्तार करने की मांग पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने किया है कलेक्टर दीपक आर्य द्वारा गायखुरी रेत घाट पर एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के साथ जाकर शैलेश बघेल के साथ मारपीट किया गया था।
कलेक्टर ने मारपीट रेत माफिया राजेश पाठक को संरक्षण देने के लिए किया गया था गायखुरी रेत घाट माइनिंग के द्वारा नीलामी नही की गई है स्वीकृत नही है फिर भी राजेश पाठक के द्वारा 2 सालो में गायखुरी रेत घाट से 25 करोड़ की रेत अवैध उत्खनन चोरी कर बेच दी गई है। नियम विरुद्ध गायखुरी घाट पर रेत डंप की स्वीकृति बिल्कुल नदी किनारे दी गई है जबकि नदी के किनारे से 5 से 8 किलोमीटर के बाद डंप की स्वीकृति देने का नियम है। गायखुरी रेत घाट बालाघाट के वार्ड नं 33 शहर में ही है
इसी प्रकार 8 दिन पूर्व बालाघाट से 5 किलोमीटर दूर खैरी गांव में नियम विरुद्ध रेत डंप की स्वीकृति दी गई वहाँ से बैनगंगा नदी दूरी सिर्फ दो किलोमीटर है राजेश पाठक के द्वारा कल्लू खटीक उर्फ राजेश भोज के साथ मिलकर खैरी रेत घाट श्री घाट गढ़ा घाट से एवं कुमारी घाट से अवैध उत्खनन कर खैरी रेत डंप पर रेत डंप की जा रही है खैरी रेत डंप पर अभी दो हजार टेक्टर ट्राली रेत डंप कर रेत का पहाड़ बना दिया गया है रेत चोरी करने के लिए ही नियम विरुद्ध रेत डंप की स्वीकृति दी गई है खैरी रेत घाट एवं कुम्हारी रेत घाट की नीलामी नही हुई है स्वीकृत नही है बैनगंगा नदी के कनारे घाट के पास करीब 25 टेक्टर ट्राली हजार रेत शासकीय भूमि पर रखी हुई है कलेक्टर दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी एवं माइनिंग अधिकारी सोहनलाल सलामे के संरक्षण रेत की चोरी की जा रही है विगत दो वर्षों से खैरी रेत घाट और कुम्हारी घाट से तीन लाख टेक्टर ट्राली रेत चोरी करके करोड़ो की रेत बेच दिया गया बालाघाट को कोरोना से बचाओ औऱ कलेक्टर एस पी से बचाओ।