कांग्रेस युवको द्वारा लोकतंत्र के हत्यारो के खिलाफ बाबासाहेब आम्बेडकर की प्रतिमा को ज्ञापन सौप किया धरना प्रदर्शन
बालाघाट । मध्यप्रदेश की निक्कमी बीजेपी सरकार के विरोध में बालाघाट युवक कांग्रेस ने लोकतंत्र के हत्यारों के खिलाफ डॉ बाबासाहेब आम्बेडकर जी की प्रतिमा को ज्ञापन सौप सांकेतिक धरना प्रदर्शन दिया...!!!
कोरोना में विफल बीजेपी सरकार के विरोध में लगातार कमलनाथ जी द्वरा जनता को अपनी सेवा दी जा रही है तथा बीजेपी सरकार के कुछ नुमाइंदों द्वारा इस विपदा में अवसर के रूप में भ्रष्टाचार किया जा रहा है जिसके चलते कमलनाथ जी ने लगातार इनका पर्दाफाश किया और उनकी नाकामियों को सामने लाने का काम किया। जिसपर बीजेपी सरकार ने कायराना रूप से झुठे मामले बनाये जिस पर पूरे मध्यप्रदेश में युवक कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन दिया गया है,,,,,,,।।
जिसमे जिलाध्यक्ष तबरेज पटेल जी,पूर्व जिलाध्यक्ष रिकाब मिश्रा जी,विधानसभा अध्यक्ष दयाल वासनिक,गौरव नगपुरे,फारुख खान एवं अन्य युवक कांग्रेस कार्यकर्ता गण सम्मिलित रहे...!!!