कोरोना बिमारी से लापरवाही कर ससुराल वालो ने बहु रूपमाधुरी को मारा
बालाघाट। प्रभा बिलथरे ने बताया कि मेरी बेटी मृतक रूपमाधुरी बिलथरे की वर्ष 2013 में संविदा शिक्षक वर्ग ए के पद पर लांजी महाविद्यालय में शिक्षिका के पद पर नियुक्ति हुई थी और वह अपनी नौकरी की पूरी तनख्वाह अपने माता-पिता को लाकर देती थी जिससे घर का पालन पोषण चलता था। वर्ष 2019 में मेरी बेटी का विवाह रामपायली के लोकेश तिवारी के साथ में हुआ था। विवाह के बाद भी मेरी बेटी रूपमाधुरी अपनी सैलरी के रूपयो से अपने बूढ़े माता-पिता को देकर घर खर्च बहन करती थी जिसके कारण मेरी बेटी की सास, बहन एवं पति लोकेश तिवारी इस बात के लिए मृतक रूपमाधुरी बिलथरे से वाद विवाद एवं झगड़ा किया करते थे। 12 अपै्रल 2021 को लॉकडाउन के समय मेरी बेटी की सास अपने कोरोना संक्रमित दामाद को देखने के लिए कोरबा गई थी जहां पर दामाद की मृत्यु कोरोना संक्रमण से हो गई थी। जिसके कारण मेरी बेटी की सांस भी कोरोना से संक्रमित होकर अपने घर रामपायली आ गई। जिससे उसके बेटे लोकेश तिवारी भी कोरोना संक्रमित हो गए। जिसकी सूचना लोकेश तिवारी ने प्रशासन एवं पुलिस विभाग को नहीं दी।
यह कि मेरी बेटी मृतक रूपमाधुरी बिलथरे शिक्षिका ने अपनी सास तथा अपने पति लोकेश तिवारी की कोरोना समय में खूब सेवा की। जिससे वे ठीक हो गए परन्तु मेरी बेटी मृतक रूपमाधुरी बिलथरे दिनांक 20-04-2021 को कोरोना संक्रमित होकर बीमार हो गई जिसका इलाज सास और पति लोकेश तिवारी ने नही कराया एवं छ: दिनो तक लगातार रामपायली में ही बीमार अवस्था में रही। जिससे कोरोना से 90 प्रतिशत संक्रमित हो गई तब कही जाकर दिनांक 26-04-2021 को शाम के समय उसका पति लोकेश तिवारी रामपायली से मेरी मृतक बेटी रूपमाधुरी बिलथरे को लेकर मेरे घर बालाघाट आया। जिसकी स्थिति देख मै तुरंत अपनी पुत्री मृतक रूपमाधुरी को डॉ चतुरमोहता के हॉस्पिटल इलाज कराने के लिए ले गई। जहॉ पर डॉ. चतुरमोहता ने उसे दवाई देकर सीटी स्कैन, कराने हेतु कहकर घर भिजवा दिया। तब दिनांक 27-04-2021 को दिन के 1.30 बजे मेरी बेटी मृतक रूपमाधुरी बिलथरे शिक्षिका की तड़पकर मृत्यु हो गई।
इनका कहना है
मेरी बेटी मृतक रूपमाधुरी बिलथरे को कोरोना की आड़ में उसके ससुराल वालो ने लापरवाही पूर्वक हत्या कर दी है। मेरा (प्रभा बिलथरे का) कलेक्टर महोदय से निवेदन है कि इस केश की पूर्ण जांच कराकर कोरोना जैसी गंभीर बीमारी को छुपाने वाले पर जांच कर उचित कार्यवाही कर मुझे न्याय दिलाकर मेरी बेटी मृतक रूपमाधुरी बिलथरे शिक्षिका की असमय मृत्यु होने पर उस पर आश्रित उसके माता पिता व बहन को उसकी अनुकंपा नियुक्ति दिलवाई जाये।
प्रभा बिलथरे