किराना दुकान व आइल मिल को किया सील
वारासिवनी। कोरोना संक्रमण के ब?ते कदमों को थामने के लिए पिछले तीन दिनों से स्थानीय प्रशासन द्वारा नियमों विरुद्ध दुकानें खोलकर व्यवसाय करने वाले व्यापारियों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ हैं। एसडीएम संदीप सिंह के निर्देश पर तहसीलदार राजेंद्र टेकाम द्वारा नगर के निरीक्षण के दौरान दो दुकानों को नियम विरुद्ध संचालन करते हुए पाए जाने पर सील कर दिया गया हैं। एसडीएम संदीप सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया हैं। जिसके तहत आवश्यक वस्तुओं की बिक्री के लिए समय का निर्धारण किया गया हैं, लेकिन व्यापारियों द्वारा नियमों का उल्लंघन करते हुए दुकानों का संचालन किया जा रहा हैं। जिसके कारण अब उन दुकानदारों पर कार्रवाई करना प्रारंभ किया गया हैं। पिछले दो दिनों में वारासिवनी की तीन और कायदी की दो दुकानों को सील किया गया था। मंगलवार को भी तहसीलदार राजेंद्र टेकाम ने राजस्व व पुलिस अमले के साथ नगर निरीक्षण का किया और दो दुकानों को नियम विरुद्ध संचालन करते हुए पाए जाने पर सील कर दिया हैं। जिसमें श्रीराम किराना दुकान और गुरुनानक धर्मशाला के पास स्थित श्रीकृष्णा आइल मिल के संचालकों द्वारा नियम का उल्लंघन करते हुए दुकान व मिल का संचालन किया जा रहा था। जिस पर तहसीलदार श्री टेकाम ने पंचनामा कार्यवाही कर किराना दुकान व मिल को सील कर दिया और प्रकरण बनाकर एसडीएम संदीप सिंह के न्यायालय में भेज दिया हैं। जिसमें श्रीराम किराना दुकान और गुरुनानक धर्मशाला के पास स्थित श्रीकृष्णा आइल मिल के संचालकों द्वारा नियम का उल्लंघन करते हुए दुकान व मिल का संचालन किया जा रहा था।