कोरोना से लडऩे तैयार हो रही सात दवाओं की संजीवनी किट
बालाघाट। कोरोना के संक्रमण से बचाव और सुरक्षा के लिए तरह-तरह के जतन किए जा रहे हैं। प्राथमिक उपचार के इंतजाम मजबूत करने के साथ हर मरीज तक दवाओं की पहुंच को बढ़ाने के लिए भी खास पहल की गई है। कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने संक्रमित और संभावित मरीजों के लिए संजीवनी का पैक बनाना शुरू कर दिया है। कोरोना के इलाज में जरूरी सात प्रकार दवाएं सभी मेडीकल स्टोर्स में आसानी से उपलब्ध हो सकेंगी।
कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश सोनी ने बताया कि प्रशासन के आग्रह पर एसोसिएशन द्वारा दवाओं की किट तैयार की जा रही है। जिसे सभी मेडीकल स्टोर्स में उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही प्रशासन के माध्यम से आंगनवाड़ी केंद्रों तक इन्हें पहुंचाकर गांव-गांव तक दवाएं उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है। इससे जरूरत बताते ही मरीज व उनके स्वजनों को दवा दुकान और आंगनवाड़ी केंद्रों में कोविड के इलाज की प्रारंभिक सात प्रकार की दवाईयों का डोज एक साथ मिल सकेगा।
पांच हजार किट तैयार करने का लक्ष्य
कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन द्वारा पहले चरण में पांच हजार किट तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। दो हजार किट तैयार की जा चुकी हैं। जिन्हें जिले के 650 दवा दुकानों में उपलब्ध कराया जा रहा है। इनमें से कुछ किट प्रशासन को भी उपलब्ध कराई जा रही हैं।
संजीवनी किट में हैं ये दवाएं
संजीवनी किट में एजिथ्रोमाइसिन 500 एमजी, मल्टीविटामिन, सिट्रीजिन, पैरासिटामोल, रैटिंडाइन, जिंक, विटामिन सी दवाएं पैक की गई हैं। कोरोना संक्रमित मरीज और उसके संभावित लक्षण के मरीजों के लिए दस दिन की प्रारंभिक दवा की संजीवनी किट तैयार की जा रही है।
फोकस पॉइंट
- जिले की 650 दुकानों में उपलब्ध होगी कोरोना की संजीवनी किट।
- बीमारी के लक्षण बताते ही दवा दुकान में मिल सकेगी किट।
- साढ़े चार सौ रुपये कीमत की दवाएं महज ढाई सौ रुपये में मिलेंगीं।
- प्रशासन के आग्रह पर आगे आए दवा व्यवसाई।
- कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने रखा पांच हजार किट का लक्ष्य।
इनका कहना ...
कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन द्वारा कोरोना के संक्रमण काल में मरीजों को आसानी से दवा उपलब्ध कराने के लिए किट तैयार की जा रही हैं। संजीवनी किट की पैकिंग की जा रही है। करीब पांच हजार किट तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें सात प्रकार की आवश्यक दवाएं शामिल हैं। अब तक दो हजार किट तैयार हो चुकी हैं। सभी दवा दुकानों में ये आसानी से उपलब्ध होंगीं। इनके लिए मरीजों व उनके स्वजनों को भटकना नहीं पड़ेगा।
- सुरेश सोनी,अध्यक्ष कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन बालाघाट
इनका कहना ...
कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन द्वारा कोरोना के संक्रमण काल में मरीजों को आसानी दवा उपलब्ध कराने आगे आकर जो प्रयास किए जा रहे हैं। वह निश्चित ही सराहनीय है। उन्होंने प्रशासन के आग्रह को स्वीकार करते हुए आगे दवाईयों की किट उपलब्ध कराना प्रारंभ कर दिया है। इससे मरीजोंव उनके स्वजनों को इलाज कराने में सहूलियत हो रही है।
- दीपक आर्य,कलेक्टर बालाघाट