विदेशो में आक्सीजन गैस देने से भारत में आई आक्सीजन की कमी- पूर्व सांसद कंकर मुंजारे
बालाघाट। पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने 2020 में 4502 मीट्रिक टन एवं 2021 में 9300 मेट्रिक टन फरवरी-मार्च में कुल 13802 मीटर ऑक्सीजन गैस देश के बाहर विदेशों में दे दिया जिससे हमारे देश में ऑक्सीजन की बहुत कमी हो गई है समय पर ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण लाखों लोग तड़प तड़प के मर गए जर्मनी के एडोल्फ हिटलर ने गैस चेंबर में डालकर 10 लाख यहूदियों लोगों को मार डाला था उसी तरह नरेंद्र मोदी सरकार ने 10 लाख लोगों को ऑक्सीजन गैस नहीं देकर मार डाला। अक्टूबर 2020 में 162 ऑक्सीजन प्लांट प्रधानमंत्री केयर फंड से देश भर में लगाने का टेंडर हुआ था टेंडर की शर्तों के अनुसार 2020 दिसंबर तक ऑक्सीजन के 162 प्लांट लग जाना था जिसमें से 140 ऑक्सीजन प्लांट लगाने का ठेका एक ही कंपनी को दिया गया था लेकिन कंपनी ठेका छोड़कर ही भाग गई 162 ऑक्सीजन प्लांट में 10 ऑक्सीजन प्लांट भी अभी तक नहीं लगे यदि 2020 दिसंबर तक पूरे भारत में ऑक्सीजन प्लांट लग जाते तो लाखों लोगों की जिंदगी बच जाती कोरोना महामारी के 15 महीने बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की और अदूरदर्शिता एवं अहंकार झूठा राष्ट्रवाद का पाखंड और भ्रष्ट निकम्मी गैर जिम्मेदार नालायक सरकार और उसकी नालायक भ्रष्ट नौकरशाही ने देश को जबरन बर्बादी और मौत के मुंह में धकेल दिया है पूरी दुनिया में सबसे अधिक कोरोना महामारी से संक्रमित होकर भारत में लोग मर रहे हैं कोरोना महामारी से बचाने निपटने के लिए कुछ नहीं किया दुनिया के अनेक देश भारत की बहुत दयनीय स्थिति देखकर मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं नरेंद्र मोदी ने केवल ताली बजाने थाली बजाने एवं दीया जलाने एवं लाइट बंद कराने और मोबाइल की लाइट जलाने एवं अस्पताल में फूल बरसाने के अलावा कुछ नहीं किया नाटक नौटंकी कर जनता को गुमराह भ्रमित कर भगवान भरोसे छोड़ दिया।हिम्मत से सच कहो तो, बुरा मानते हैं लोग रो रो के बात कहने की मेरी आदत नहीं है।