भारतीय जनता पार्टी ने हार से बौखला कर ममता बनर्जी की जीत को धूमिल करने का किया निम्न स्तरीय प्रयास - पूर्व सांसद कंकर मुंजारे
बालाघाट। पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने बताया कि भाजपा ने बंगाल में हिंसा के खिलाफ राष्ट्रव्यापी धरना प्रदर्शन उसी दिन जानबूझकर किया जब ममता बनर्जी तीसरी बार 5 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण कर रही थी भाजपा के द्वारा धरना प्रदर्शन ममता बनर्जी के शपथ ग्रहण करने के बाद भी किया जा सकता था लेकिन जानबूझकर योजना बनाकर 5 मई को ही किया गया ममता बनर्जी एवं बंगाल की बहादुर समझदार जनता की जीत की खुशी को भाजपा सहन नहीं कर पा रही है वैसे भी भाजपा को राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करने की क्या जरूरत थी टीएमसी पार्टी कोई राष्ट्रीय पार्टी तो है नहीं बंगाल विधानसभा जीतने के बाद समूचे देश में ममता बनर्जी की छवि एक राष्ट्रीय नेता की बन गई है भाजपा इसी से डर कर ममता बनर्जी को बदनाम करने षड्यंत्र पूर्वक योजनाबद्ध कार्य कर रही है आप भी समझ सकते हैं कि इतनी बड़ी ऐतिहासिक जीत के बाद कोई क्यों हिंसा कराए इस तरह की हिंसा तो निसंदेह हारने वाले ही कराएंगे लेकिन भारतीय जनता पार्टी हार से बौखला कर ममता बनर्जी की जीत को धूमिल करने का निम्न स्तरीय प्रयास कर रही है हिंसा में टीएमसी के कार्यकर्ता भी मारे गए उनकी भी हत्या हुई है ममता बनर्जी कोई पहली बार बंगाल की मुख्यमंत्री नहीं बन रही है और कोई नौसिखिया राजनीतिज्ञ भी नहीं है तीसरी बार अकेले अपने दम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा को हराकर मुख्यमंत्री बनी है। 5 मई को बंगाल के राज्यपाल भाजपा के एजेंट की तरह कार्य करते हुए मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण के बाद ममता बनर्जी को संविधान का पालन करने की हिदायत दे रहे थे यह कहते हुए राजपाल को थोड़ी भी शर्म नहीं है सीनियर राजनीतिज्ञ और तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने वाली ममता बनर्जी को इस तरह सेका कर राज्यपाल ने अपने पद की गरिमा और मर्यादा के विपरीत कार्य किया है अमर्यादित आचरण के लिए बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए तत्काल राज्यपाल के पद से हटा देना चाहिए।
बूढ़े बच्चे नौजवान के मुंह बंगाल संघर्ष की हमने सुनी कहानी है।
खूब लड़ी मर्दानी वह तो बंगाल की ममता रानी है।
2021 के बंगाल संग्राम में कोलकाता हावड़ा और हुगली के मैदान मोदी की सेना को पानी पिला पिला कर मारा है।
बंगाल में मोदी जमकर हारा है।