राजीव गांधी जी की जयंती को बालाघाट युवा कांग्रेस ने मनाया,सेवा दिवस के रूप में..
बालाघाट। आज बालाघाट युवक कांग्रेस ने मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस एवं राष्ट्रीय युवक कांग्रेस के नेतृत्व में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, आधुनिक क्रांति के जनक हमारे युवा नेता स्व.राजीव गांधी जी की जयंती को मनाया, इन्होंने अपने कार्यकाल में औद्योगिक क्रांति में बदलाव लाने के साथ-साथ भारत को एक नई दिशा में बढ़ाने का काम किया था ,ऐसे हमारे नेता स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी की जयंती पर बालाघाट युवक कांग्रेस एवं मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस उन्हें नमन करती है !
इसी तत्यक्रम में बालाघाट युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष श्री तबरेज पटेल जी,एवं विधानसभा अध्यक्ष-श्री दयाल वासनिक जी के तत्वावधान में आज बालाघाट में इस कोरोना काल मे कार्य कर रहे हमारे जाबाज पुलिस प्रशासन के सिपाहियो को,स्वस्थ कर्मचारियों एवं लोगो को सेनेटाइजर, मास्क,शील्ड एवं स्वस्थ सामग्री का वितरण किया तथा पूरे युवा को राजीव गांधी जी के विचारों से अवगत कराने बालाघाट युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता गण ने कसम ली ....!!
जिसमे बालाघाट जिलाध्यक्ष-तबरेज पटेल जी,विधानसभा अध्यक्ष-दयाल वासनिक जी,एवं विधानसभा युवक कांग्रेस के जाबाज साथीगण श्री दीपक जाधव जी,दिलीप जाधव जी,गौरव नगपुरे जी,शशांक पंचभावे जी,राजा कोरी जी,शारुख खान ,बाब्बू भाई अन्य साथीगण उपस्थित रहे...!!!