जिनके दम पर सरकार ने लूटी वाहवाही उन्ही को नही मिला 11 माह से मानदेय

 जिनके दम पर सरकार ने लूटी वाहवाही उन्ही को नही मिला  11 माह से मानदेय



बालाघाट/लालबर्रा- प्रदेश सरकार द्वारा युवाओ एवं स्वसहायता समूह की महिलाओ को डिजिटल इंण्डिया बनाने के उददेश्य सेे जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतो में करीब 144 महात्मा गॉधी ग्राम सेवा केन्द्र स्थापित किये गये। जहंा विगत वर्ष 2020 के माह जुलाई में इनकी नियुक्तिया हुई है, लेकिन उनका मानदेय आज दिनांक तक नही मिल पाया है। जिस मामले पर दर्जनो महात्मा गॉधी ग्राम सेवा  केन्द्र संचालको ने पूरा मामला आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे, कलेक्टर दीपक आर्य, प्रभारी जिला सीईओ कर्पे सर एवं जिला प्रधान रेखा बिसेन को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया और अपनी आप बीति सुनाई । बावजूद इसके अभी तक इस मामले पर मानदेय दिलाये जाने को लेकर कोई कार्यवाही नही हो पाई है जिसके चलते समस्या जस के तस बनी हुई है।

मानदेय नही मिलने से परेशान संचालक

        एक तरफ जहंा महात्मा गॉधी ग्राम सेवा केन्द्र संचालको को जहंा कोविड 19 की मार झेल रहा है वही दूसरी और  शासन -प्रशासन 11 माह से मानदेय तक नही दे पा रहा है, और दूसरा कोई रोजगार ना होने के चलते परिवार का भरण-पोषण करने में काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। बावजूद इसके जिम्मेदार इस और गंभीर नही है जिसके चलते समस्या जस के तस बनी हुई है।

मानदेय की ऑस में लिया अनेको ने कर्ज

         इधर परिवार चलाने के लिए मानदेय मिलने की ऑस लिए जिले के संचालको ने कर्ज लेकर अपना परिवार चला रहे है 11 माह से अधिक समय बित जाने के बाद भी मानदेय नही मिलने से नाराज दर्जनो वीएलई संचालको ने जिला प्रशासन समेत मंत्री आदि को अपना ज्ञापन सौंपकर समस्या से अवगत कराया और मानदेय दिलाए जाने की गुहार लगाई है।

ग्राम पंचायतो में ये देते है सेवाए

          जहंा ग्राम पंचायतो में महात्मा गॉधी ग्राम सेवा केन्द्र संचालको द्वारा शासन की सबसे महात्वपूर्ण योजना आयुष्मान कार्ड जो घर -घर जाकर रात्रि केम्प सहित पंचायत भवन में बैठकर सेवाए दे रहे है, कोविड 19 जागरूकत कार्यक्रम , कोविड वेक्शीन टीकाकरण  इसके अलावा पंचायत में होने वाले कार्य जैसे सीसी, डाटा एन्ट्री, सीएससी 2.0 की सेवाए  गॉव मेंबिजली बिल, आय प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र  इंश्योरेंस टेली मेडिसिन, कानूनी सलाह के लिए टेली लॉ, ऐसे अनेक सेवाए और कई ग्राम स्वराज व कई ग्राम साफ्टवेयर सहित अन्य सेवाए संचालक दे रहे है बावजूद इसके जिम्मेदारो द्वारा अब तक 11 माह से मानदेय नही देने के चलते संचालको में काफी आक्रेाश पनप रहा है जिस मामले पर प्रशासन से मानदेय जल्द से जल्द दिलाए जाने की मांग केन्द्र संचालको ने की है जल्द ही भुगतान नही किये जाने के कारण उन्हे मजबुरिवश आदोंलन जैसे कदम उठाने बाध्य होना प?ेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.