बोनकट्टा से 12 नग सागौन की चिरान व तीन नग लठ्ठे जब्त

 बोनकट्टा से 12 नग सागौन की चिरान व तीन नग लठ्ठे जब्त



कटंगी । वन परिक्षेत्र कटंगी के अमले ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में बोनकट्टा गांव में दो अलग-अलग मकानों में दबिश देते हुए अवैध रूप से घर परिसर में रखी हुई सागौन की 12 नग चिरान व तीन नग लठ्ठे जब्त किए गए। यह कार्रवाई अतुल पिता गौरीशंकर अग्रवाल और सीताराम पिता श्रीकिशन डाहके दोनों ग्राम बोनकट्टा निवासी के घर में की गई।

वन परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि मुखबिर की जरिए सूचना मिली थी कि ग्राम बोनकट्टा में दो लोगों के यहां पर अवैध रूप से सागौन की चिरान व लठ्ठे रखे हुए है। जिसकी सूचना मिलने पर बोनकट्टा में सर्च वारंट के तहत पहले आरोपित अतुल अग्रवाल के घर में तालाशी ली गई जिसमें सागौन प्रजाति की अवैध चिरान 12 नग 0.133 घन मीटर कीमति 5830 रुपये की जब्त की। आरोपित के खिलाफ वन अपराध क्रमांक 11882/9 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। इसके अलावा ग्राम बोनकट्टा निवासी आरोपित सीताराम पिता श्रीकिशन डाहके के घर परिसर से सागौन तीन नग लठ्ठे 0.107 घन मीटर कीमति 4951 रुपये की जब्त कर वन अपराध क्रमांक 11882/10 दर्ज किया गया। इस कार्रवाई में रामनरेश यादव, नृपेंद्र बिसेन वनरक्षक सहित अन्य स्टाफ का योगदान रहा। वन परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि मुखबिर की जरिए सूचना मिली थी कि ग्राम बोनकट्टा में दो लोगों के यहां पर अवैध रूप से सागौन की चिरान व लठ्ठे रखे हुए है। जिसकी सूचना मिलने पर बोनकट्टा में सर्च वारंट के तहत पहले आरोपित अतुल अग्रवाल के घर में तालाशी ली गई जिसमें सागौन प्रजाति की अवैध चिरान 12 नग 0.133 घन मीटर कीमति 5830 रुपये की जब्त की। आरोपित के खिलाफ वन अपराध क्रमांक 11882/9 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.