वार्ड न 24 में आयोजित हुआ वेक्सिनेशन केम्प,,,,!!
बालाघाट। कांग्रेस नेता दया वासनिक ने बताया कि आज बालाघाट जिले के वार्ड नं 24 में मेरे एवं वार्डवासियों के अथक प्रयासों से वैक्सीन केम्प आयोजित किया गया जिसमें वार्ड वासियो ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया। दोपहर के 12 बजे तक 400 व्यक्तियों ने वेक्सीन लगवा लिए है,कार्यक्रम में बालाघाट जिले के तहसीलदार मोहदाय,स्वस्थ प्रभारी अंकित असाटी एवं वेक्सीन के आयोजन दयाल वासनिक एवं उनकी टीम सम्मिलित रही....!!
इस कार्यक्रम में गौरव नगपुरे,दिलीप जाधव,निक्की राउत,कैलाश पंचेस्वर, दीपक जाधव,रिंकू मिश्रा,जुगल शर्मा जी,बलदेव गुप्ता जी,एवं अन्य वार्डवासि गण सम्मिलित रहे...!!