युवा कांग्रेस वारासिवनी-खैरलांजी के विधानसभा अध्यक्ष ओपल राहंगडाले ने म.प्र. शासन को सौपा ज्ञापन

 युवा कांग्रेस वारासिवनी-खैरलांजी के विधानसभा अध्यक्ष ओपल राहंगडाले ने म.प्र. शासन को सौपा ज्ञापन



बालाघाट। युवा कांग्रेस वारासिवनी-खैरलांजी के विधानसभा अध्यक्ष ओपल राहंगडाले ने एचआरसीटी की रिपोर्ट के आधार पर कोरोना संक्रमित के परिजनो को सरकारी योजना का लाभ होने के विषय में म.प्र. शासन को ज्ञापन सौंपा। जिन मरीजो की आरटीपीसीआर रिपोर्ट, रेपिड टैस्ट की रिपोर्ट नकारात्मक आई है किंतु एचआरसीटी में फेफड़ों में संक्रमण पाया गया है। उन्हें भी कोरोना से ग्रसित मरीजो में शामिल किया जाये ताकि मृतक के परिवारजनो को सरकारी योजनाओ का लाभ प्राप्त हो सके।

आगे ज्ञापन में यह भी मांग कि गई कि कोरोना से मृत्यु होने के पश्चात, मृत्यु प्रमाण पत्र में स्पष्ट वर्णन किया जाये कि व्यक्ति की मृत्यु कोरोना बीमारी से हुई है। और संबल कार्ड धारक मृतक के परिजनो को पोर्टल में कोरोना से हुई मृत्यु दर्ज कराने का विकल्प दिया जाये।

मृत्यु प्रमाण पत्र पर मृत्यु का कारण न दर्शाकर सरकार कोरोना से हुई मृत्युओ के आंकड़े छुपाने का प्रयास न करे। ताकि मृतको के स्वजनो को सरकार द्वारा दिये जाने की राशि 4 लाख रूपये प्राप्त हो सके। प्रशासन व सरकार कोरोना से हुई मृत्यु के आंकड़े स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.