बढ़ती महंगाई व प्रधानमंत्री आवास योजना में राशि की बढ़ोतरी की मांग, केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र
लालबर्रा। वैनगंगा मदूर यूनियन अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस प्रवक्ता विशाल बिसेन ने केंद्रीय मंत्री हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर हरदीप सिंह पूरी को पत्र लिखकर केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान निर्माण की राशि बढ़ाए जाने की मांग की है। साथ ही ग्रमीण एवं शहरी क्षेत्रों में मकान निर्माण में समान राशि दिए जाने की मांग भी की है।
उन्होंने बताया की 25 जून 2021 को इस योजना को छह वर्ष पूर्ण होने जा रहे है, परंतु इतने वर्षों में भी निर्माण लागत और हितग्राहियों को प्रदाय की जाने वाली राशि मे बढ़ोतरी नही की गई है। निर्माण सामग्री ईंट, रेत, सीमेंट सबके दामों में दोगुनी और तिगुनी वृद्धि हो चुकी है। उन्होंने पत्र के माध्यम से कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में प्रधानमंत्री आवास योजना आर्थिक दृष्टि से न्यायसंगत नहीं है इसमें फिर से अवलोकन की आवश्यकता है। वर्तमान समय में शहरी एवं ग्रामीण गरीब हितग्राहियों के लिए इतनी कम राशि मे मकान का निर्माण संभव नहीं है। सरकार से प्रधानमंत्री आवास योजना के अधिक राशि आवंटित किए जाने की मांग की है।
उन्होंने इस योजना के हितग्राहियों को न्यूनतम पांच लाख की राशि आवंटित किए जाने की मांग की है। केंद्र सरकार का वर्ष 2022 तक दो करोड़ परिवारों को इस योजना का लाभ दिलाने का लक्ष्?य है, परंतु वर्तमान की बड़ी हुई महंगाई और सरकार द्वारा कम राशि का आवंटन और उसपर से भ्रष्टाचार इस योजना को पलीता लगाते नजर आ रहे है।
विशाल बिसेन ने यह भी आरोप लगाए है कि अनेक हितग्राहियों से प्राप्त शिकायत के अनुसार इस योजना में भ्रष्टाचार की शिकायतें भी उन्हें प्राप्त हुई हैं। जिसमें ग्राम प्रधानों, सचिव के साथ ही अन्य कर्मचारियों द्वारा हितग्राहियों से राशि की मांग की जाती है। ऐसा करना गरीब हितग्राहियों के साथ अन्याय है। अगर प्रधानमंत्री आवास योजना में किसी भी हितग्राही से अनावश्यक राशि की मांग की जाती है या भ्रष्टाचार होता है तो इसकी जानकारी उन्हें सीधे दी जा सकती है। जिस पर उनके द्वारा गरीब हितग्राहियों के पक्ष में आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। साथ ही इसकी लिखित शिकायत जनपद पंचायत में सक्षम अधिकारी को की जानी जाएगी।