मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने बम्हनी के ग्रामीण को मौत के घाट उतारा

 मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने बम्हनी के ग्रामीण को मौत के घाट उतारा



बालाघाट। बिठली चौकी क्षेत्र में नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में एक ग्रामीण को बम्हनी में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है। मृतक की शिनाख्त भागचंद आर्मो के रूप में हुई है। यहां करीब दर्जन भर नक्सलियों ने भागचंद को घर से निकालकर गोली मारी है। टांडा दलम एरिया कमेटी ने भागचंद को जनद्रोही बताकर मौत के घाट उतारा है। मौके पर नक्सली पर्चा भी मिला है। पुलिस के ने बताया है कि भागचंद के स्वजनों ने बिठली चौकी पुलिस को सूचना दी है कि दर्जन भर सशत्र नक्सली भागचंद को घर से उठाकर ले गए हैं। धमकी देते हुए ग्रामीण को ले जाकर नक्सलियों ने उसे गोली मारकर बेदम कर दिया।

नक्सलियों ने जिले में लगातार मुठभेड़ में मारे जा रहे नक्सलियों के संगठन अब एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। यहां विस्तार दलम,केबी डिवीजन और एमसीसी ने अपनी आमद बढ़ाई है।

मुखबिरों को निशाना बना रहे नक्सली : जिले के जंगलों में अपने मंसूबों पर नाकाम हो रहे नक्सलियों ने मुखबिरों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। पिछले पांच साल से लगातार नक्सली मुखबिरो को टारगेट कर रहे हैं। वारदात के बाद से मुखबिर ही नहीं ग्रामीण भी दहशत में आ गए हैं।

बम्हनी के एक ग्रामीण को नक्सलियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है। परिजनों की सूचना पर पुलिस पार्टी मौके पर रवाना की गई है। मृतक का नाम भागचंद आर्मो बताया जा रहा है।

-अभिषेक तिवारी, एसपी बालाघाट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.