विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर श्री विचक्षण जैन हॉस्पिटल बालाघाट में किया वूक्षारोपण

 विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर श्री विचक्षण जैन हॉस्पिटल बालाघाट में किया वूक्षारोपण



बालाघाटा। आज विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के अवसर पर श्री विचक्षण जैन हॉस्पिटल बालाघाट में 11 कदम के वृक्ष पांच बदाम के तीन सिंदूर के तीन तुलसी के वृ,क्ष लगाए गए सबसे पहले तुलसी का वृक्ष लगाकर उसकी पूजा विधिवत की गई तिलोकचंद कोचर द्वारा उसके बाद उपस्थित डॉक्टर भारमल डॉ पंड्या, डॉक्टर अरोड़ा ट्रस्टी अभय सेठिया, राजेश बोथरा, मानवता के पूर्व अध्यक्ष अशोक वैद्यमुथा, महेंद्र कोठारी, निधिश वैद्य मुथा, मनोज हरिनखेडे, राजेंद्र चौबे, एवं स्टाफ में मोहन पांडे राहिल खान आदि 20 स्टाफ की  उपस्थिति में वृक्षारोपण किया गया 2021 का साल हम सबके लिए बहुत कठिन था 2020 से भी कठिन था इसलिए हम इसको कभी भूले नहीं और वृक्ष का सम्मान करें इसलिए 21 वृक्ष  लगाया गया सभी ने शपथ ली कि हम इन वृक्षों की रक्षा करेंगे, अभय सेठिया ने धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.