खुरमुंडी उप स्वास्थ्य केन्द्र की एएनएम को किया गया निलंबित

खुरमुंडी उप स्वास्थ्य केन्द्र की एएनएम को किया गया निलंबित

      बालाघाट। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय ने अपने कर्त्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने के कारण परसवाड़ा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम खुरमुंडी के उप स्वास्थ्य केन्द्र की एनएनएम श्रीमती अनुसुईया धुर्वे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बैहर निर्धारित किया गया है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत परसवाड़ा द्वारा किये गये निरीक्षण के दौरान उप स्वा.केन्द्र खुरमुंडी विकासखण्ड परसवाड़ा में पदस्थ ए एन एम श्रीमति अनुसुइया धुर्वे अपने कर्तव्य से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पायी गई एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र बंद पाया गया था। खण्ड चिकित्साधिकारी सामु.स्वा.केन्द्र परसवाड़ा द्वारा बताया गया कि श्रीमति अनुसुइया धुर्वे ए एन एम उपस्वा.केन्द्र खुरमुण्डी में निवास नहीं करती तथा वह बैहर में निवास करते हुए सिर्फ टीकाकरण के दिन ही टीकाकरण करने अपने कार्यक्षेत्र में जाती है। शेष दिनों में किसी भी राष्ट्रीय कार्यक्रमों का संचालन नहीं करती हैं। खण्ड चिकित्साधिकारी परसवाड़ा द्वारा लिखित एवं मौखिक रूप से मुख्यालय प्रतिदिन खुला रखने, नियमित रूप से दवाइयां वितरण करने हेतु निर्देशित किया गया था। परन्तु श्रीमति धुर्वे द्वारा बी.एम.ओ. द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन नहीं किया गया एवं निर्देशों की अवहेलना की गई।
श्रीमति अनुसुइया धुर्वे ए एन एम उपस्वा.केन्द्र खुरमुण्डी द्वारा अपने निर्धारित मुख्यालय से अनुपस्थित रहने, कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने एवं पदीय दायित्वों का निर्वहन न करने के कारण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय द्वारा उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलम्बन अवधि में इनका मुख्यालय सामु.स्वा.केन्द्र बैहर जिला बालाघाट (म.प्र.) निर्धारित किया गया है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.