झूलते तारों से हुआ शार्ट सर्किट, तीन तबेलों में लगी आग
बालाघाट। ग्रामीण थाना नवेगांव के अंतर्गत ग्राम पंचायत गोंगलई रविवार को ग्राम प्रधान गंगा प्रसाद लिल्हारे सहित दो लोगों के मवेशी बांधने वाले तबेले में आग लगने से पूरी तरह जलकर राख हो गए। आगजनी की घटना झूलते तारों के शार्ट सर्किट से हुई है। घटना की सूचना नगर पालिका परिषद बालाघाट में दमकल वाहन को दी गई, लेकिन जब तक सारा सामान जलकर राख हो चुका था। इससे तीनों को ढाई लाख रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है। आगजनी की घटना से पीडि़त तीनों लोगों ने शासन प्रशासन से मुआवजा दिलवाए जाने की मांग की है।
ग्राम पंचायत गोंगलई के ग्राम प्रधान गंगा प्रसाद लिल्हारे ने बताया कि दोपहर दो से तीन बजे के बीच मवेशी बांधने वाले तबेले के ऊपर से गुजरे बिजली के झूलते तार आपस में टकराए जिससे तीनों मवेशी बांधने वाले तबेले में आग पकड़ ली। जब तक आसपास वालों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास करते आग की लपटे तेज होने लगी थी। इसकी जानकारी ग्रामीण थाना नवेगांव व नगर पालिका परिषद बालाघाट में दी गई, लेकिन तब तक पैरा, कंडे, बांस, बल्ली, खेती में उपयोग किए जाने वाले हल, बक्खर, प_ा, दतारी सहित अन्य सामग्री पूरी तरह से जलकर राख हो गई इस आगजनी से उन्हें खुद 50 हजार रुपये, सहदेव लिल्हारे को एक लाख और सालिकराम लिल्हारे को एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
दो साल से तार ऊपर करने की शिकायत ग्राम प्रधान गंगा प्रसाद लिल्हारे ने बताया कि उनके मवेशी बांधने के तबेले के ऊपर दो साल से विद्युत तार झूल रहे है। इसकी शिकायत विद्युत विभाग में दो साल से तीन से चार बार खुद मेरे द्वारा की जा रही है, लेकिन विद्युत तार ऊपर नहीं किए जाने से रविवार को दोपहर दो से तीन बजे के बीच थोड़ी हवा चलने पर आपस में तार टकराने से शार्ट सर्किट हो गई और देखते ही देखते मवेशी बांधने वाले तीन तबेले में आग लग गई। मवेशी बांधने वाले तबेले में पैरा व लकड़ी भरी होने से आग जल्दी पकड़ ली और पूरी सामग्री रखी जलकर राख हो गई।