बाहुबली गुंडे ने विधवा महिला को मारपीट कर जेवर लूट लिए, पुलिस मौन
राजगढ़। प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के तहसील खिलचीपुर ग्राम भोजपुर में बाहुबली गुंडे ने विधवा महिला को मारपीट कर जेवर लूट लिए और पुलिस बाहुबली गुंडे से डरकर मौन बैठी है। उक्त मामले में रईसाबाई पिता नुर खां दिनांक 5 जून को प्रात: 8 बजे डेरी पर दुध लेने जा रही थी। उसी वक्त आरोपीगणो ने एक मत होकर रईसाबाई पर हमला बोल दिया और मार पीट करते हुये रोड़ पर घसीट कर उनके घर तक ले जाया गया। रईसाबाई का आधा तोले का बाला और डेढ़ तोले की चेन फरीद पिता मान खां द्वारा छिन लिया गया। यह सब देख रईसाबाई का भाई बशीर, पिता नुर खां रईसाबाई को बचाने के लिये आया तो उसे भी मार कर नीचे गिरा दिया गया। उनके द्वारा इन्हें मारते हुये फकीर मोहम्मद पिता पीर खां बोलता रहा कि इन्हे मार कर इनके उदेड़े निकाल दो। इस घटना के पश्चात रईसाबाई और भाई बशीर दोनो रिपोर्ट दर्ज करने पुलिस थाने में गये तो पुलिस वालो के द्वारा भी तु झुठ बोल रही है, यहां से चली जा वरना अंदर कर देंगे कहते हुये इन्हें गंदी गालिया देकर भगा दिया गया।
मध्य प्रदेश शिवराज सरकार गरीबों विधवाओं की हितेषी सरकार है ऐसे में बाहुबली गुंडे शिवराज मामा को चुनौती देकर अबला विधवा पर अत्याचार करते हुए उसकी सोने के जेवर रकम मारपीट कर लूट लिए ग्राम भोजपुर तहसील खिलचीपुर जिला राजगढ़ की विधवा रईसा पति नूर खा न्याय के लिए पुलिस थाने और एस पी ऑफिस के चक्कर लगा रही है पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। बाहुबली अतिक का क्षेत्र में आतंक है पुलिस भी उससे डरती है थाना प्रभारी भोजपुर श्री तोमर कार्रवाई के नाम पर सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं बेचारी बेवा अभी डरी सहमी न्याय की गुहार लगाए हुए हैं लॉकडाउन कोरोना महामारी और ऐसे में अबला पर अत्याचार शिवराज सरकार से न्याय की गुहार है। दोषियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई कर विधवा को न्याय दिलाएं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अब्बास हाफिज भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश प्रभारी शकील खान ने अविलंब कार्रवाई की मांग की है।