पत्रकारो के खिलाफ की गई एफ .आई.आर. को निरस्त करने कांग्रेस कमेटी द्वारा सौपा ज्ञापन

 पत्रकारो के खिलाफ की गई एफ .आई.आर. को निरस्त करने कांग्रेस कमेटी द्वारा सौपा ज्ञापन


खरगोन। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव मो.उमर कासमी ने बताया कि जिले में दिनांक 2 जुलाई 2021 को समय 3:23 बजे पुलिस थाना खरगौन में एफआईआर नंबर 0679 में 147, 294, 353, 506, 3(2)(v) खरगौन के तहत जागरूक पत्रकारो में आसिफ खान, प्रवीण पाल, वाहिद खान, पवन कुमार सोलंकी, प्रदीप गांगले, धमेन्द्र चौहान सभी निवासी खरगौन के रहने वाले है इन सभी पत्रकारो के ऊपर सावनसिंह चौहान प्रभारी अधिकारी खनिज शाखा जिला खरगौन ने पद का दुरूपयोग करते हुये पुलिस थाना खरगोन मे बगैर किसी जांच के 6 जागरूक पत्रकारो के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज कराई है। जो पत्रकारो के मौलिक अधिकारो का हनन है। जो पत्रकार अपने कर्तव्यो का पालन करते हुए खनिज शाखा खरगोन में अवैध उत्खनन एवं खनिज माफियाओ के खिलाफ खनिज विभाग से जानकारी प्राप्त करने हेतु अपना कैमरा ऑन कर पे्रस आई.डी. के साथ जानकारी लेने की कोशिश कर रहे थे जिससे वहां मौजूद पत्रकारों के द्वारा कोई भी अपशब्दों का प्रयोग नही किया गया न ही गलत व्यवहार किया गया। इस तरह सरकार पत्रकारो के आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है। जो निन्दनीय है।

मध्यप्रदेश में काबिज भा•ज पा. की सरकार के कार्यकाल में खनिज माफियाओ का साम्राज्य फलफूल रहा है। प्रदेश के सभी जिलो में कही न कही समाचार के माध्यम से अवैध उत्खनन का पर्दाफाश होने से प्रशासन पत्रकारो को प्रताडि़त करने में लगी हुई है। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव मो.उमर कासमी ने प्रशासन से खरगोन जिले के 6 जागरूक पत्रकारो के खिलाफ की गई एफ.आई.आर. को निरस्त कराते हुए इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.