पूर्व केबिनेट मंत्री सज्जनसिंह वर्मा के सम्मान में, मौलाना उमर कासमी ने दिया ज्ञापन
भोपाल। कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव मौलाना उमर कासमी ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पूर्व केबिनेट मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा पर नसरुल्लागंज के गोपालपुर थाने में दर्ज प्रकरण वापस लेने की मांग को लेकर गुरुवार को काँग्रेस नेता मौलाना उमर कासमी ने महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया। मौलाना ने कहा भाजपा सरकार काँग्रेस नेताओ पर झूठे प्रकरण दर्ज करवा कर आम जनता की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है जो गलत है। प्रदेश में शवराज/महाराज शासन स्थापित हो गया है, हर तरफ त्राहि-त्राहि मची हुई है, भ्रस्टाचार फल फूल रहा है, हत्याएं बढ़ रही है इन सबको रोकने में विफल रही भाजपा सरकार आवाज उठाने वालों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज की जा रही है।
इसी संदर्भ में पूर्व केबीनेट मंत्री एवं सोनकच्छ विधायक श्री सज्जन सिंह वर्मा जी दिनांक 3..06.2021 को नसरुल्लागंज होते हुए नेमावर जा रहे थे , रास्ते में पाढ़ा ग्राम के पास सीप नदी का बड़ा पुल एक वर्ष पूर्व क्षतिग्रस्त हो गया था जिसकी जगह एक छोटे पुल का निर्माण राशि रूपये 3 करोड़ 72 लाख की लागत से टेंडर की शर्तो के अनुसार तीन माह में पूर्ण होना था जो लगभग एक वर्ष में बना और उसको बने हुए भी एक माह हो गया था परंतु उसका लोकार्पण नहीं होने के कारण क्षेत्र के लोगों को 35 कि.मी. घूमकर आवागमन करना पड़ता था । स्थानीय लोगों की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए पूर्व मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा जी ने उक्त पुल पर से स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर आवागमन प्रारंभ करवा दिया जिसके कारण बोखलाकर म.प्र . भाजपा सरकार ने उनके एवं 8 स्थानीय नागरिकों के विरुद्ध थाना गोपालपुर नसरूल्लागंज थाने में एफ.आई.आर. दर्ज की गई जो कि सर्वथा नियम विरुद्ध है जिसे तत्काल निरस्त किया जाना चाहिए । मौलाना उमर कासमी ने बताया कि म.प्र .विधानसभा के सम्मानित सदस्य के विरूद्ध शासन एवं विधानसभा अध्यक्ष की अनुमति के बिना कोई भी प्रकरण दर्ज नहीं किया जा सकता है । जिससे सरकार की मंशा साफ दिखाई देती है कि उक्त एफ.आई.आर. बोखलाहट एवं द्वेषभावना से ग्रसित होकर की गई है । इसलिए इसको निरस्त कराते हुए म.प्र . सरकार को निर्देशित करें कि भविष्य में ऐसी कोई भेदभावपूर्ण कार्यवाही न हो।