एक दिन के अंतराल में बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम, बाइक चलाना हुआ मुश्किल

 एक दिन के अंतराल में बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम, बाइक चलाना हुआ मुश्किल



बालाघाट। पेट्रोल के दाम आग की तरह तेजी से बढ़ते जा रहे है। एक दिन के अंतराल में पेट्रोल के दाम बढ़ते जाने से बाइक चलाने वाले लोगों के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इससे घरों का बजट भी बिगडऩे लगा है। इतना ही नहीं मजदूरी और अन्य निजी कर्मचारियों की वेतन में बढ़ोतरी नहीं हो पाई है। ऐसे में आवाजाही में ही काफी खर्चा आ रहा है। जिससे अधिकतर लोग जो बाइक चला रहे थे उन्होंने बाइक को छोड़कर साइकिल का सफर अपनाना शुरू कर दिया हैं। ताकि की घरेलू खर्चों में मैनेज किया जा सके। इधर, बढ़ते पेट्रोल के दामों को लेकर लोगों द्वारा सरकार को दोषी ठहराने से नहीं चुक रहे हैं।

पेट्रोल पंप में पेट्रोल भरवाने आए भरवेली निवासी रवि कुमार पांचे ने बताया कि पहले 20 रुपये के पेट्रोल में भरवेली से बालाघाट तक आना जाना हो जाता था, लेकिन अब 50 रुपये का पेट्रोल लग रहा है। बाइक से आने जाने में तभी उपयोग करते है जब अत्यंत जरूरी होता है, क्योंकि एक दिन के अंतराल में पेट्रोल बढऩा यानी बाइक चलना गरीब व मध्यमवर्गीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बनते जा रहा है। उनका कहना है कि अभी तक ऐसे दाम किसी भी सरकार के रहते नहीं बड़े जो वर्तमान की सरकार के रहते बढ़ाए जा रहे है। एक तरफ कोरोना काल की दूसरी लहर ने लोगों की कमर तोड़ दी। वहीं महंगाई चरम सीमा पर होने से आवश्यकता वाली सामग्री लेने में भी लोगों को पसीना छूट रहा है।

पहले से कम बिक रहा पेट्रोल

पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने बताया कि पहले रोज साढ़े चार से पांच हजार लीटर तक पेट्रोल बिक जाता था, लेकिन अब एक दिन के अंतराल में पेट्रोल के दामों में बढ़ने से रोज ढाई हजार लीटर तक ही पेट्रोल बिक रहा है। क्योंकि पेट्रोल पहले से आधा विक्रय होने की वजह से कर्मचारियों के लिए भी परेशानी बढऩे लगी है।

एक सप्ताह में इतना बढ़ पेट्रोल का दाम

- 10 जुलाई को 111.44 रुपये।

- 12 जुलाई को 111.75 रुपये।

- 15 जुलाई को 112.9 रुपये।

- 17 जुलाई को 112.41 रुपये।

इनका कहना

पहले रोज पेट्रोल साढ़े चार से लेकर पांच हजार लीटर तक बिक जाता था, लेकिन अब आधा हो गया है। इससे कर्मचारियों के लिए भी परेशानी बढऩे लगी है। पेट्रोल के दाम एक दिन के अंतराल में बढ़ रहे है।

धर्मेंद्र माने, पेट्रोल पंप सेल्समैन।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.