मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते दो आरोपित गिरफ्तार
बालाघाट। जिले में नशीली वस्तूओं का क्रय-विक्रय लंबे समय से हो रहा है। यहां समय-समय पर पुलिस विभाग का अमला भी क्रय-विक्रय करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। बावजूद इसके कार्य हो रहा है इसी कड़ी में भरवेली थाना पुलिस ने मादक पदार्थ गांजा का अवैध रुप से परिवहन कर रहे दो आरोपितों को पकड़कर उनके कब्जे से गांजा व नकद रुपये जब्त किए हैं।
बैहर से ला रहे थे 21 किलो से अधिक गांजा: भरवेली थाना प्रभारी नीरज कुमार मेडा ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बैहर से मादक पदार्थ गांजे को लाया जा रहा है। सूचना पर थाना क्षेत्र के धनसुआ मंदिर के सामने बैहर-बालाघाट पर घेराबंदी कर बैहर के तरफ से आ रही बाइक क्रमांक सीजी 07 एलएन 0396 को रोका गया तो उसमें सवार दो युवक भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें पकड़कर उनकी व बैग की तलाशी लेने पर 21 किलो 400 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जब्त किया गया।
दो लाख रुपये भी मिले आरोपितों के पास: थाना प्रभारी ने बताया कि बैहर निवासी राशिद कमला खान अपने साथी जॉनी उर्फ वशीम खान के कब्जे से 20 हजार रुपये कीमत का गांजा जब्त करने के साथ ही दो लाख रुपये भी जब्त कर उनसे आगे की पूछताछ की जा रही है। वहीं उनके खिलाफ अपराध धारा 8,20,एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आरोपितों को पकडऩे की इस कार्रवाई में भरवेली थाना के सहायक उपनिरीक्षक चित्रसेन ठाकरे, प्रधान आरक्षक विश्वनाथ बघेल, रामकिशोर पटले, प्रभुलाल हरिनखड़े, विनोद राठौर, आरक्षक देवेन्द्र तुरकर समेत अन्य स्टाफ मौजूद रहा।