बस स्टैंड नपा ने हटाए अतिक्रमण, रसूखदारों के अतिक्रमणों पर कब होगी कार्रवाई

 बस स्टैंड नपा ने हटाए अतिक्रमण, रसूखदारों के अतिक्रमणों पर कब होगी कार्रवाई



वारासिवनी। नगर के बस स्टैंड में लंबे समय से फैले अतिक्रमण को गुरुवार को नपा अमले ने हटाने की कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के दौरान नपा सीएमओ राधेश्याम चौधरी ने अमले के साथ मौजूद रहकर अपने सामने अतिक्रमण को हटाया गया। अतिक्रमणकारियों और नपा अमले के बीच विवाद की स्थिति भी निर्मित हुई। दरअसल, बस स्टैंड परिसर में बीते कुछ दिनों से अतिक्रमण की बाढ़ आ गई थी। जिसकी वजह से स्टैंड परिसर के अंदर बसों का प्रवेश मुश्किल हो गया था। इसके लिए अनेक बार बस संचालकों द्वारा स्टैंड के अतिक्रमण को हटाने का नपा से आग्रह करने के साथ ही लिखित में शिकायत भी की थी। मंगलवार को नपा अमले ने पहुंचकर अतिक्रमणकारियो को अपने अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए थे। जिसके बाद गुरुवार को नपा ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया।

नगर के लोगों ने बताया कि नपा द्वारा बस संचालकों और स्थायी दुकानदारों के निवेदन और शिकायत को लगातार नजर अंदाज करते रहे। जिसके चलते बस संचालकों द्वारा नगरपालिका को दिया जा रहा प्रवेश शुल्क देना करीब एक सप्ताह पूर्व से बंद कर दिया गया। इससे नगरपालिका को हर दिन करीब एक हजार रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा था। जिसके बाद नगरपालिका के जिम्मदारों की लगातार राजस्व की हो रही हानि से गुरुवार को दोपहर करीब एक बजे नपा का पूरा अमला पुलिस बल का सहयोग लेकर बस स्टैंड पहुंचा और ताबड़तोड़ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया।

बनी विवाद की स्थिति: इस कार्रवाई के दौरान बीच सड़क पर फलों का ठेला लगाए बैठी एक महिला नपा अमले सहित नपा सीएमओ राधेश्याम चौधरी से विवाद करने लगी। जिसके चलते टीआई कैलाश सोलंकी ने अमले के साथ मौके पर पहुंचकर उक्त महिला को फटकार लगाते हुए उसका ठेला सड़क से हटवाया। देखा जाए तो इन दिनों प्रशासनिक अकर्मण्यता की और राजनीतिक दखलंदाजी की वजह से पूरा शहर अतिक्रमण के मकडज़ाल में उलझा हुआ हैं। जहां जिम्मेदार कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं, लेकिन आज बस स्टैंड में हुई कार्रवाई के बाद शहर के लोग जिम्मदारों से सवाल करने लगे हैं कि क्या जिस तरह बस स्टैंड में कार्रवाई हुई हैं उसी तरह की कार्रवाई क्या शहर के रसूखदारों के अतिक्रमणों पर भी इस तरह कार्रवाई होगी या फिर राजनीतिक रसूख के आगे हाथ बांधे करबद्ध खड़े रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.