बिजली कटौती के कारण दो माह से एक वक्त मिल रहा पानी
तिरोड़ी। बारिश के दिनों में भी तिरोड़ी मुख्यालय में दो माह से जलावर्धन योजना से लोगों को एक टाइम पानी मिल पा रहा है। जिससे लोगों को पेयजल के लिए इधर उधर भटकना पड़ता है। इससे बारिश के दिन में कई सारे कामकाज प्रभावित हो रहे है। दरअसल, 24 घंटे में महज आठ घंटे बिजली मिल रही है वह भी ठीक तरीके से नहीं रहती है। ऐसे में जलावर्धन योजना की पानी टंकी में पानी नहीं भर पाता है। इसकी बिजली विभाग को कई बार शिकायत किए जाने के बाद भी विभागीय अधिकारी से लेकर कर्मचारी द्वारा गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। जिसके चलते 10 हजार आबादी में पेयजल को लेकर हायतौबा मची हुई है। ग्रामीणों ने एक सप्ताह के भीतर कटौती बंद नहीं होने पर बोनकट्टा पावर हाउस का घेराव करने की चेतावनी दी है।
वर्ष 2016 में लोगों की प्यास बुझाने के लिए प्रदेश सरकार के सीएम शिवराज सिंह चौहान की घोषणा पर जलावर्धन योजना का काम प्रारंभ किया गया था। जिसकी लागत 5 करोड़ 29 लाख रुपये थी। इस कार्य को करवाने का जिम्मा पीएचई विभाग को सौंपा गया था। पीएचई विभाग ने भी बड़े मुश्किल से काम करने की बात कहते हुए कई वार्डो में बिना पाइप लाइन बिछाकर कार्य को कागजों में पूरा दर्शा दिया गया। उसके बाद से एक टाइम पानी मिल रहा था, परंतु अभी वर्तमान में बारिश का दौरान प्रारंभ है फिर भी जलावर्धन योजना से एक ही टाइम पानी रहा है। जलावर्धन योजना का फिल्टर प्लांट बम्हनी में है और जीवनदायिनी बावनथड़ी नदी से पानी फिल्टर प्लांट में आता है, लेकिन यहां पर बोनकट्टा से पावर हाउस से बिजली आती है। जहां पर कर्मचारियों के गायब रहने की वजह से 24 घंटों में मुश्किल से आठ घंटे बिजली मिल पा रही है इससे पानी की टंकी में एक भी पानी नहीं भरा पा रहा है। ऐसे में लोग अलसुबह से पेयजल की जुगत में हैंडपंपों व कुओं की रूख करने लगते है।
पांच लाख लीटर क्षमता की दो पानी टंकी
ग्रामीणों ने बताया कि 15 सालों से तिरोड़ी में पेयजल की आफत बनी हुई थी। क्षेत्र में कम बारिश होने से बांध, तालाब, नाले, झिरिया सहित अन्य जलस्त्रोत पूरी तरह से भर नहीं पाते थे, इसके लिए नगरवासियों की मांग पर पूर्व की प्रदेश सरकार द्वारा जलावर्धन योजना की स्वीकृति दिलवाई थी। जिसमें पीएचई विभाग की ठेकेदार ने 5-5 लाख लीटर क्षमता वाली दो पानी टंकी निमरण की गई। ग्राम पंचायत तिरोड़ी में पूरे कनेक्शन 600 है। पहले से छह बोर थे जो गर्मी में सक्सेस नहीं होने से बावनथ?ी नदी से पानी फिल्टर प्लांट बम्हनी में लाया जा रहा है। ग्राम पंचायत में 20 वार्डो में 10 हजार की आबादी है।
इनका कहना
24 घंटे में आठ घंटे बिजली मिल रही है। इससे जलावर्धन योजना की पानी टंकी में पानी नहीं भर पा रहा है। दो माह होने जा रहे है एक ही टाइम पानी की सप्लाई हो रही है। बिजली गुल के संबंध में बोनकट्टा पावर हाउस के अधिकारी से बातचीत करने पर आश्वासन मिल रहा है। इसके अलावा सभी कर्मचारी वहां समय पर नहीं मिलते है।
आनंद ब्रम्हैया, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत तिरो?ी।