नेमावर में हुआ हत्याकांड की जांच कर आरोपियो को फांसी की सजा सुनाई जाये- मो.उमर कासमी
देवास। कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव मो.उमर कासमी ने बताया कि जिले के नेमावर में विगत दिनो हुई घटना में आदिवासी परिवार के पांच सदस्यो की जघन्य हत्या कर उनके शवो को 10 फिट गहरे गड्ढे में दफना दिया गया। जिसकी हम घोर निंदा करते है। साथ ही इस घटना की तत्काल सी.बी.आई. जाँच की मांग करते हुए तथा घटना को अंजाम देने वाले आरोपियो तथा उनके सहयोगियो को फांसी की सजा दी जाये।
आगे कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव ने प्रशासन से प्रदेश में इस तरह की हो रही घटनाओं पर लगाम लगाने हेतु ठोस कदम उठाने और उक्त घटना के आरोपियो को तत्काल फांसी दिये जाने की कार्यवाही हेतु मांग की है।