बालाघाट जिले के जंगल में मिला विस्फोटक, पुलिस पार्टी को निशाना बनाने नक्सली बिछा रहे मौत का जाल

 बालाघाट जिले के जंगल में मिला विस्फोटक, पुलिस पार्टी को निशाना बनाने नक्सली बिछा रहे मौत का जाल



बालाघाट। भैंसानघाट के जंगल में पुलिस को सर्चिंग के दौरान नक्सली विस्फोटक मिला है। शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे गढ़ी थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ के जवान और पुलिस पार्टी भैंसानघाट में सर्चिंग करने गई थी। यहां जमीन में एक गड्ढा नजर आया। जब पुलिस ने सतर्कता से गड्ढा खोदा तो उसमें करीब दो किलो हाई एक्सप्लोसिव मिला, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।

20 मीटर का क्षेत्र होता प्रभावित : एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि इतनी मात्रा में विस्फोटक सामग्री से विस्फोट होता तो 20 मीटर का क्षेत्र प्रभावित होता। पूरी पुलिस पार्टी इसकी चपेट में आ सकती थी। नक्सलियों ने जंगलों में एंबुश प्लान किया है। पुलिस सतर्कता से नक्सलियों के मंसूबों को नाकाम कर रही है। तीन दिन पहले पुलिस ने गढ़ी दादर के जंगल में रसद जब्त किया था।

डेढ़ साल में आठ बार बरामद हुआ विस्फोटक : एसपी के मुताबिक जिले के जंगलों में पिछले डेढ़ साल में पुलिस ने करीब आठ डंप बरामद किए हैं। विस्फोटक सामग्री समेत नक्सलियों के दैनिक उपयोग की सामग्री जब्त हुई है। करीब डेढ़ साल बाद इतनी मात्रा में हाई एक्सप्लोसिव मिला है।

ये मिली सामग्री : करीब एक किलो 800 ग्राम सल्फर नाइट्रेट, दो जिलेटिन, दो डेटोनेटर, स्टील का पांच किलो कंटेनर व बायर बरामद हुआ है।

इनका कहना है

जिले में नक्सली लगातार अपनी सक्रियता बड़ा रहे हैं। एक ग्रामीण की हत्या करने के बाद से नक्सली अपना ठिकाना बदल रहे हैं। जंगलों में सर्चिंग बड़ा दी गई है। भैंसानघाट में सर्चिंग के दौरान बड़ी मात्रा में हाई एक्सप्लोसिव मिला है। डंप खोदकर पुलिस ने विस्फोटक सामग्री जब्त कर ली है।

- अभिषेक तिवारी, एसपी बालाघाट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.