विशाल रैली निकाल, तख्ती लेकर की नारेबाजी

 विशाल रैली निकाल, तख्ती लेकर की नारेबाजी



बालाघाट। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में 17 संगठनों द्वारा अपनी जायज मांगों को लेकर 22 जुलाई से अनिश्चितकालीन ह?ताल पर है। हड़ताल के नवमें दिन दस विकासखंडों के हड़तालियों ने शुक्रवार को जनपद पंचायत बालाघाट के सामने पहुंचकर अपनी आवाज बुलंद की। जहां से रैली विशाल निकालकर अपनी मांगों को मनवाने के लिए हाथों में तख्ती लेकर नारेबाजी करते रहे। इस दौरान रैली शहर के मुख्य चौक काली पुतली पहुंचने पर सभी तरफ से जाम के हालात निर्मित हो गए थे।

प्रदर्शनकारियों द्वारा एक ज्ञापन कलेक्टर को सौंप जल्द ही मांगें पूरी करवाने की मांग की गई। इधर, एक सप्ताह से अधिक समय होने जा रहा है पूरे अधिकारी कर्मचारी हड़ताल पर होने से पंचायतों समेत अन्य कार्यालयों में ताले लटके होने से कामकाज पूरी तरह से ठप हो गए है।

हड़तालियों ने बताया कि 22 जुलाई से बालाघाट, लालबर्रा, परसवाड़ा, बैहर, बिरसा, लांजी, किरनापुर, वारासिवनी, खैरलांजी और कटंगी में सभी अधिकारी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे है, लेकिन अभी तक कोई जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों से लेकर अफसर उनकी मांगों के संबंध में जानने हड़ताल स्थल पर नहीं आए। जिसके चलते शुक्रवार को जिला स्तर पर जनपद पंचायत बालाघाट में एकजुट होकर विशाल रैली निकाली गई। यह रैली काली पुतली चौक से होकर आंबेडकर चौक पहुंची। जहां से एलआईसी कार्यालय होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन दिया गया। इस दौरान कहा गया कि जब तक अधिकारी कर्मचारियों की लंबित मांगें शासन प्रशासन द्वारा मान नहीं ली जाती है, तब तक कोई भी अपने काम पर नहीं लौटेंगे। इसके पूर्व गुरुवार को सभी विकासखंड स्तर पर अर्धनग्न प्रदर्शन किया जा चुका है। बावजूद इसके शासन प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही हैं।

ये है मांगें

हड़तालियों की मांग है कि बगैर अपील और बगैर वकील दलील सेवा समाप्त कर दी जाती है तो अब यह नहीं चलेगा। अब सेवा समाप्त के स्थान पर निलंबन किया जाएगा एवं निलंबन की अवधि में गुजारा भत्ते की पात्रता होगी। पांच जून 2018 संविदा नीति में ग्राम रोजगार सहायक को शामिल करते हुए नियमित कर्मचारी के समक्ष 90 प्रतिशत वेतनमान दिया जाए। मनरेगा कर्मचारियों की भांति स्वेच्छा के आधार पर स्थानांतरण की प्रक्रिया का लाभ दिया जाए सहित सभी संगठनों के अधिकारी कर्मचारियों की अलग-अलग मांगें शामिल है।

टाइम लाइन

- संयुक्त संघर्ष मोर्चा के अधिकारी कर्मचारियों ने जनपद के सामने से निकाली दोपहर एक बजे विशाल रैली।

- काली पुतली चौक में 1.5 मिनट पर पहुंची रैली, लगा रहा आधा घंटे तक जाम।

- आंबेडकर चौक होते हुए कलेक्टर कार्यालय दो बजे पहुंची रैली।

- हड़तालियों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी करते हुए मांगों का ज्ञापन कलेक्टर को दिया।

- दस विकासखंडों से आए थे 1200 से 1500 अधिकारी कर्मचारी संघ के पदाधिकारी।

- हड़तालियों की एक किमी तक लंबी थी विशाल रैली।

17 संगठन अपनी जायज मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। जिला मुख्यालय में संयुक्त रूप से जनपद के सामने से रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। जब तक मांगें पूरी नहीं होगी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी।

डीआर नगपुरे, संयोजक, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अधिकारी व कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा बालाघाट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.