लोकायुक्त टीम ने पटवारी को रिश्वत लेते धर दबोचा
बालाघाट। बालाघाट में लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने 28 जुलाई की दोपहर को बालाघाट तहसील कार्यालय में पदस्थ पटवारी शैलेन्द्र हरिनखेले को लोकायुक्त निरिक्षक स्वपनिल दास सहित 7 सदस्यीय टीम ने रिश्वत लेते रंगेहाथ धर दबोचा। जिसके पास से दस हजार रूपये की पहली किस्त जप्त की है। बताया जाता है कि जमीन के फौती, नामांतरण के लिये 20 हजार रूपये की डिमांड किया गया था, जिसमें लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज कर मुचालके पर छोड़ दिया है। इस मामले में लोकायुक्त पुलिस आगे और अब शिकंजा कस सकती है, इससे सीधे जुड़े लोग भी जॉच के दायरे में आ सकते है।
तो कही पटवारी शैलेन्द्र हरिनखेड़े ने रिश्वत मांगने की बात को गलत बताया है, अब लोकायुक्त पुलिस यह पता करने का प्रयास कर रही है कि आखिर किसके कहने पर पटवारी ने रिश्वत मांगी थी, चूंकि फौती और नामांतरण का मामला तहसील न्यायालय से जुड़ा है और ऐसी चर्चा है कि वहां बिना चड़ोत्तरी दिये कोई काम नहीं होता है।
लोकायुक्त पुलिस निरीक्षक स्वप्रिल दास ने जानकारी में बताया कि जबलपुर निवासी अभय मेश्राम द्वारा 1& जुलाई को लोकायुक्त एसपी को एक शिकायत की गई थी। जिसमें शिकायतकर्ता अभय मेश्राम ने बताया कि माता-पिता के निधन के बाद बालाघाट के मुख्यालय से लगे गायखुरी में उसकी जमीन की फौती और नामांतरण कराने के नाम पर पटवारी शैलेन्द्र हरिनखेड़े द्वारा 20 हजार रूपये रिश्वत की मांग की गई है। जिसके बाद मामले की जांच में यह बात सत्य पाये जाने पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीम द्वारा 28 जुलाई को शिकायतकर्ता को तहसील कार्याल में पटवारी के पास रिश्वत की 10 हजार रूपये की रकम के साथ भिजवाया गया। जिस नोट पर पहले से ही लोकायुक्त पुलिस ने कलर लगा दिया था। जैसे ही तहसील कार्यालय में पटवारी कक्ष में शिकायतकर्ता जबलपुर निवासी अभय मेश्राम ने पटवारी शैलेन्द्र हरिनखेड़े को रिश्वत की पहली किश्त दी, वैसे ही रिश्वत की रकम के साथ पटवारी को लोकायुक्त पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया। जिसके खिलाफ जीरो में कायमी की गई है और कार्यवाही कर मुचलके पर पटवारी को जमानत दे दी है।
पटवारी को 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए धरदबोचने कर गिरफ्तार करने में लोकायुक्त एसपी के मार्गदर्शन और निर्देशन में निरीक्षक अश्विनी दास, निरीक्षक घनश्याम मर्सकोले, राजेश ओहरिया, आरक्षक अतुल श्रीवास्तव, जुबेद खान, विजय विष्ट और वाहन चालक राकेश विश्वकर्मा की सराहनीय भूमिका रही।
इनका कहना है
जबलपुर निवासी अभय मेश्राम की शिकायत के आधार से आज बालाघाट तहसील कार्यालय में शिकायत कर्ता को पटवारी द्वारा रिश्वत की पहली किश्त 10 हजार रूपये लेकर बुलवाया गया था।जैसे ही शिकायतकर्ता ने रकम पटवारी को थी रिश्वत की रकम के साथ पकड़ा है। कायम कर विवेचना में लिया है।
अश्विनी दास
निरीक्षक, जबलपुर लोकायुक्त