जिला डम्पर यूनियन के सलाहकार नियुक्त हुए राकेश सिंगारे, शुभचिंतकों ने दी बधाई


 जिला डम्पर यूनियन के सलाहकार नियुक्त हुए राकेश सिंगारे, शुभचिंतकों  ने दी बधाई


बालाघाट। जिला डम्फर यूनियन ने कार्यकारणी में नया बदलाव करते हुए नए सदस्यों का विस्तार किया है। जहां मध्यप्रदेश पत्रकार परिषद के जिलाध्यक्ष राकेश सिंगारे को नई जिम्मेदारी सौपते हुए डम्पर यूनियन के सलाहकार नियुक्त किया गया है। जहां श्री सिंगारे को नया पदभार मिलने पर उनके शुभचिन्तको में हर्ष व्याप्त है साथ ही उन्हें दूरभाष पर बधाई संदेश भी प्रेसित किये जा रहे है। जिला कार्यकारिणी में बदलाव पर यूनियन अध्यक्ष विद्याधर उर्फ बाबा तिवारी ने बालाघाट जिले में यूनियन के सलाहकार के पद पर  राकेश सिंगारे जी को नियुक्त कर उन्हें पूरी निष्ठा के साथ कार्य करने के निर्देश दिए है। ज्ञात हो, श्री सिंगारे बालाघाट में श्रमजीवी पत्रकार परिषद के जिला अध्यक्ष के साथ ही कुशल अधिवक्ता भी हैं। कोई भी व्यक्ति इनसे किसी भी विपत्ती में 9424379791 पर सम्पर्क कर सलाह ले सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.