बालाघाट विधानसभा युवक कांग्रेस,एवं NSUI के साथियो ने गद्दार सिंधिया के सिपाही का किया विरोध....
बालाघाट। आज मध्यप्रदेश के जयचन्द हरदीप सिंह डंग का बालाघाट विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष- दयाल वासनिक के नेतृत्व में बालाघाट के प्रभारी मंत्री,गद्दार सिंधिया के सिपाही का बालाघाट की धरती पर किया जोरदार विरोध स्वरूप काले झंडे एवं काले पाम्पलेट दिखाकर विरोध किया .जिसमे मध्यप्रदेश के का.अध्यक्ष-नितिन भोज, विधानसभा उपाध्यक्ष-कैलाश पंचेस्वर, दिलीप जधाव, संजू मसखरे, विधानसभा अध्यक्ष परसवाड़ा-जीतू माहूले, शिब्बू विश्वकर्मा, बालाघाट विधानसभा के जाबाज सिपाही-राजा कोरी,मयूर मोटवानी,शंकर,दीपक जधाव,राकेश रामटेके, आशु डहरवाल,अन्य साथीगण उपस्थित रहे...!!