आंखों में मिर्ची झोंककर व्यापारी से की तीन लाख 17 हजार की लूट
बालाघाट। जिले में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। एक ओर जहां पुलिस मुस्तैदी से क्राइम को रोकने के लिए कार्य कर रही है। वहीं दूसरी तरफ चोर, लुटेरे लगातार क्राइम की वारदात को अंजाम दे रहे है। ऐसे ही एक लूट का मामला नवेगांव थाना क्षेत्र के भमो?ी में सामने आया है। यहां लुटेरों ने व्यापारी की आंखों में मिर्ची झोंककर लूट की वारदात को अंजाम दिया है।
बाइक में सवार थे दो लुटेरे: पुलिस से मिली के अनुसार भमोड़ी निवासी ज्ञानेश्वर राहंगडाले कियोस्क संचालक होने के साथ ही डेयरी व गैस एजेंसी संचालन का कार्य करता है। बालाघाट से अपने कार्य को पूर्ण करने के बाद वह रात करीब नौ बजे अपने गांव भमोड़ी के लिए जा रहा था। अभी वह अपने गांव के समीप पहुंचा ही था कि पीछे से आ रहे बाइक सवार दो नकाबपोश लुटेरों ने उसे मिल के पास रोक लिया। जिसके बाद उसकी आंखों में मिर्ची झोंककर लूट की वारदात को अंजाम दिया है।
लुटेरों ने व्यापारी के पास बैग में रखे तीन लाख 17 हजार नकद, एक लैपटाप, पांच बायोमेट्रिक डिवाइस, खाताधारक किसानों की ऋण पुस्तिकाएं, छात्र-छात्राओं की ओरिजनल मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र, चेक, पास बुक सहित अन्य दस्तावेज लूट लिए है। पीडि़त ने बताया कि इस वारदात के दौरान लुटेरों से उसने दस्तावेज वापस करने की भी गुहार लगाई थी लेकिन उन्होंने उसकी एक भी नहीं सुनी। जिसके बाद उसने नवेगांव थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं जानकारी के अनुसार सोमवार को पुलिस ने लूट करने वालों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है।