उर्स मुबारक 18 अगस्त से 22 अगस्त तक

 उर्स मुबारक 18 अगस्त से 22 अगस्त तक



बालाघाट। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी हजरत हक्कुशाह बाबा के दरबार में उर्स का 217वाँ कार्यक्रम मनाया जा रहा है। हजरत अलहाज सैय्यद अ. हकीम(उर्फ हक्कू शाह बाबा चिश्ती)रह. यह उर्स 18 अगस्त से 22 अगस्त तक मनाया जा रहा है जिसमें प्रतिदिन प्रोग्राम किये जायेंगे। 5 मोहर्रम शरीफ को सुबह 10 बजे गुस्ल मजारे पाक व परचम कुसाई होगी, 9 मोहर्रम मिलाद शरीफ सुबह 8 बजे होगा।इस जश्र ए उर्स में 10 मोहर्रम 20 अगस्त 2021 को दिन में 2 बजे दरबार से शाही संदल निकलेगा व ईमाम बाड़े से अल व संदल व अखाड़ा भरवेली व शहर के भी संदल शामिल होंगे जो शहर के गशत करते हुए दरबार पहुंचेंगे। रात 9 बजे महफिले ए शमा होगी। 20 अगस्त को शमा महफिल, 21 अगस्त 2021 को लंगेरे आम(अटूंट लंगर), 22 अगस्त  सुबह 10 बजे महफिले रंग व फुल शरीफ होगा। आप सभी तमाम बाबा के चाहने वालों से गजारिश है कि हजरत हक्कुशाह बाबा के दरबार मे ज्यादा से ज्यादा सहयोग देकर उर्स को कामयाब बनायें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.