बहेला के बाद बिरसा पुलिस ने किया 32 नामजद नक्सलियों के खिलाफ अपराध दर्ज
बालाघाट। बारिश के दिनों का फायदा उठाकर बालाघाट के जंगल में नक्सली जहां अपनी लगातार पकड़ को मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं और ग्रामीणों के पास पहुंचकर उन्हें डरा-धमकाकर राशन सामग्री एकत्र करने के साथ ही ग्रामीणों को दलम में शामिल होने के लिए बरगलाने का प्रयास कर रहे। वहीं पुलिस लगातार नक्सलियों के ऐसे मंसूबों पर पानी फेर रही है। हाल ही में लगातार पुलिस ने दो स्थानों पर नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई कर जहां एक इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है, वहीं नामजद नक्सलियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी जंगल में सरगर्मी से तलाश कर रही है।
जैरासी गांव पहुंचे थे नक्सली, पुलिस को देख की थी फायरिंग :
11 अगस्त की रात चार दलम के नक्सली बिरसा थाना क्षेत्र के जैरासी गांव पहुंचे थे। यहां जहां कुछ नक्सली घात लगाकर जंगल में बैठे थे तो वहीं कुछ नक्सली गांव के अंदर प्रवेश कर ग्रामीणों से रोजमर्रा की जिंदगी के निवर्हन के लिए राशन सामग्री एकत्र कर रहे थे। इसी दौरान बालाघाट पुलिस ने गांव की घेराबंदी की ओर गांव के अंदर घुसे नक्सलियों को सरेंडर करने लेकिन नक्सलियों ने सरेंडर करने के बजाय पुलिस पर फायरिंग शुरु कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में नक्सली जंगल के तरफ भाग निकले और भागने की आपाधापी में एक ईनामी नक्सली संदीप कुंजाम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
इन नक्सलियों के खिलाफ अपराध दर्ज :
जैरासी गांव में पुलिस पर हमला करने के मामले में बिरसा थाना पुलिस ने नक्सली संदीप कुंजाम, प्रशांत, ज्योति, सरिता, मालती, आशा, सरीता उर्फ शीला, सांजती उर्फ क्रांति, राजेश, शर्मिला, राधा, कुमारी, सुनीता, शांति, सुरेंद्र उर्फ कबीर, सिंगा उर्फ प्रवीण, रुपेश, रामे, राकेश, होडी, राहुल, समर उर्फ राजू, सोनी, जरीना, पार्वती उके, शांति, प्रमिल, ममता उर्फ रामबाई, हिडमा, दीपक उर्फ बाबूराव, राजेश उर्फ मंगू, विकास नगपुरे, दीपक उर्फ सुधाकर, नागेश उर्फ राजू तुलाबी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। बिरसा पुलिस ने हत्या करने की नीयत से पुलिस पर फायरिंग करने के मामले में नक्सलियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर नक्सलियों की तलाश शुरू कर दी है।