नपा के 87 नियमित कर्मचारियों को मिलेगा वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ?

 नपा के 87 नियमित कर्मचारियों को मिलेगा वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ?


बालाघाट। पिछले 2 वर्षो से रूके हुए वार्षिक वेतनवृद्धि की राह देख रहे नगरपालिका के नियमित कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। खबर है कि मध्यप्रदेश शासन नगरीय विकासस एवं आवास विभाग द्वारा बुधवार को एक आदेश जारी कर नियमित कर्मचारियों के रूके हुए वार्षिक वेतन वृद्धि का भुगतान करने के निर्देश जारी किए गए है। प्रदेश शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग उपसचिव तरूण राठी द्वारा जारी किए गए इस आदेश में नगरपालिका और नगर परिषद के समस्त नियमित कर्मचारियों के 2 वर्षो का बकाया वार्षिक वेतन वृद्धि का भुगतान किए जाने के आदेश जारी किए गए हैं जिसका लाभ बालाघाट नगरपालिका में काम करने वाले 87 नियमित कर्मचारियों को मिलेगा। जिन्हें वेतन स्केल के हिसाबसे 2 वर्षो का इंक्रीमेंट जोड़कर वेतन का भुगतान किया जाएगा। आपको बताएं कि पिछले कोरोना काल में प्रदेश शासन द्वारा एक आदेश जारी कर कर्मचारियों की वार्षिक वेतन वृद्धि पर रोक लगाई गई थी और तब से लेकर अब तक कर्मचारी लगातार वार्षिक वेतनवृद्धि का लाभ दिए जाने की मांग कर रहे थे जिन्होंने मांग पूरी ना होने पर आगामी समय में काम बंद कर आंदोलन किए जाने की योजना बनाई थी जिनकी इस प्रमुख मांग को देखते हुए प्रदेश शासन द्वारा उक्त आदेश जारी किए गए है।

एरियर की राशि को लेकर नहीं आए कोई आदेश

भले ही प्रदेश शासन द्वारा नगर पालिका व नगर परिषद कार्यालय में काम करने वाले नियमित कर्मचारियों को पिछले 2 वर्षो से लंबित वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ देने के आदेश जारी किए गए हो लेकिन 2 वर्षो एरियर राशि के भुगतान को लेकर अब तक कोई आदेश जारी नहीं किया गया है उप सचिव द्वारा जारी किए गए आदेश में जुलाई 2020/जनवरी 2021 की वेतन वृद्धि के वित्तीय लाभ और एरियर की राशि के संबंध में वित्त विभाग के निर्देश प्राप्त होने पर पृथक से निर्णय लिए जाने और निर्णय के बाद ही एरियर को लेकर प्रथक से आदेश जारी करने को कहा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.