आज से खुलेंगे सिनेमाघर
बालाघाट। कोवड-19 के चलते लंबे समय से आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहे सिनेमाघर एक बार फिर आज से शुरू होने जा रहे है जिसके आदेश शासन स्तर पर जारी किए जा चुके हैं शासन की गाइड लाइन के अनुसार 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सिनेमाघरो को खोलने के निर्देश दिए गए है। आज से सिनेमा घर दर्शको के लिए खु जाएंगे लेकिन सिनेमा घर पहुंचने वाले दर्शको को कोविड-19 को लेकर शासन की गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करना होगा। आपको बताए कि कोविड-19 की दूसरी लहर आने के पूर्व मार्च महीने में 15 दिनों के लिए सिनेमाघर खुले थे लेकिन इसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या बढऩे पर इन्हें प्रशासनिक आदेश के तहत बंद कर दिया गया था। चर्चा के दौरान सिनेमाघर के प्रबंधक रतन शर्मा ने बताया कि आज से दर्शको के लिए एक बार फिर से सिनेमाघर को ले जा रहे हैं जिसकी तमाम तैयारियां पूरी की जा चुकी है उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशो के तहत 50 फीसदी क्षमता के साथ सिनेमाघर शुरू किए जा रहे है और सिनेमा घर पहुंचने वाले दर्शको को कोविड-19 गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन करना होगाा दर्शको के लिए मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि मार्च महीने में 15 दिनों के लिए सिनेमाघर खोले गए थे। लेकिन जिले में कोरोना संक्रमण बढऩे के चलते कलेक्टर दीपक आर्य के द्वारा सिनेमाघरों को बंद किए जाने के निर्देश दिए गए थे। जिसका पालन करते हुए के निर्देशो के तहत विधिवत तरीके से सिनेमाघर का संचालन किया जाएगा।