मवेशियों को छुड़वाने लोग नेताओं से करवाते हैं फोन: सीएमओ

 मवेशियों को छुड़वाने लोग नेताओं से करवाते हैं फोन: सीएमओ



वारासिवनी। शहर में जगह-जगह बेसहारा पशुओं के जमावड़े के कारण लगातार लोग हादसे का शिकार हो रहे है। उसके बाद भी नगरपालिका द्वारा कोई कार्रवाई नहीं जा रही है। इस हादसे के कारण कई आम नागरिकों की मौत हो भी चुकी है। मगर नपा द्वारा कुछ ही दिनों तक नाम मात्र की कार्रवाई कर जनता को शांत कर दिया जाता है। लेकिन पशु मालिकों पर कोई कार्रवाई नहीं करती। पिछले लगभग दो से तीन माह से सड़कों पर बैठे बेसहारा पशुओं पर नगरपालिका द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने के चलते रोज कोई ना कोई राहगीर हादसे का शिकार हो ही रहा है। उसके बावजूद भी नपा के अधिकारी अपनी गद्दी पर शांत बैठे हुए है।

ऐसे ही एक राहगीर ने नगरपालिका पहुंचकर नगरपालिका सीएमओ राधेश्याम चौधरी को जगह-जगह बैठे बेसहारा पशुओं की समस्या बताई और कहा कि आपके द्वारा बेसहारा पशुओं के मालिकों के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है। जिसके कारण लोग हादसे का शिकार हो रहे है। राहगीर की व्यथा को सुनने के बाद तत्काल नपा सीएमओ राधेश्याम चौधरी ने नगरपालिका के वाहन से एक मुनादी करवाई। मुनादी के माध्यम से बेसहारा पशुओं के मालिकों को निर्देशित किया कि अगर जिस किसी का भी पशु सड़क पर दिखाई देगा। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

नेता करें सहयोग: इस मामले में नगरपालिका सीएमओ राधेश्याम चौधरी ने कहा कि नगरपालिका का हांका अमला जानवरों को पकड़ कर लाता हैं, लेकिन कुछ ही देर बाद नेताओं के फोन आना शुुरु हो जाते हैं और हमें पशुओं को छोडऩा पड़ता है। यदि नेता हमें सहयोग करें तो बेसहारा पशुओं की समस्या का समाधान हो सकता है। यू तो शहर के चारों ओर बेसहारा पशुओं का जमावड़ा रहता है। जिसके कारण आने जाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। रात के समय जगह-जगह बेसहारा पशुओं के कारण कई बार लोग हादसे का शिकार हो गए है। कुछ साल पूर्व पशीने भवन के पास बेसहारा पशुओं के टक्कर से वारासिवनी निवासी एक युवक की मौत हो गई थी। उसके बाद नपा द्वारा बेसहारा पशुओं को पकड़ कर कांजी हाउस लाकर नाम मात्र की कार्रवाई की जाती है। वहीं आम नागरिकों ने नगरपालिका प्रशासन के अनुरोध किया है कि बेसहारा पशुओं को पकड़ कर कांजी हाउस न ले जाते हुए सीधे गोशाला में लेकर जाए। ताकि पशु मालिक अपने पशु को छड़वाने आए तो कठोर कार्रवाई की जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.