पांच मोबाइल दुकानों से वसूला दस लाख से भी अधिक का जीएसटी टैक्स

 पांच मोबाइल दुकानों से वसूला दस लाख से भी अधिक का जीएसटी टैक्स



बालाघाट। गत दिनों से जिले में संचालित मोबाइल दुकान के संचालकों के बीच हड़कंप की स्थिति है। यहां जीएसटी की टीम लगातार मोबाइल दुकानों में पहुंचकर वहां के दस्तावेज व रिकार्ड चैक कर बकाया जीएसटी टैक्स वसूल कर रही है। जीएसटी की टीम ने एक बार फिर से शहर में संचालित दो मोबाइल दुकानों में पहुंचकर कार्रवाई कर दोनों दुकानों से जीएसटी टैक्स वसूल किया है। अब तक दस लाख से भी अधिक टैक्स वसूला गया है।

पूर्व में इन तीन दुकानों से वसूल किया साढ़े सात लाख का टेक्स : कार्रवाई के दौरान अधिकारी एसएल बैगा ने बताया कि विगत दिनों हुई कार्रवाई में अविनाश मोबाइल दुकान से एक लाख 60 हजार रुपये, रेणुका मोबाइल दुकान से दो लाख 96 हजार रुपये व ओम मोबाइल दुकान से तीन लाख 20 हजार रुपये का टैक्स वसूल किया है। इन तीन दुकानों से कुल सात लाख 76 हजार रुपये का जीएसटी टैक्स वसूल किया गया है।

मोबाइल हब व रिमझिम से भी हुई वसूली : 

जीएसटी की अलग-अलग टीम ने मेन रोड पर संचालित मोबाइल हब व रिमझिम मोबाइल दुकान में पहुंचकर वहां के दस्तावेज खंगाले हैं। यहां टीम ने जीएसटी टैक्स, आइटीसी क्लेम से जुड़ी जानकारी एकत्रित कर रही है। कार्रवाई के दौरान अधिकारी ने बताया कि रिमझिम मोबाइल से दो लाख 26 रुपये जीएसटी व मोबाइल हब से दो लाख 60 हजार रुपये की जीएसटी टैक्स वसूल किया गया है। उन्होंने अन्य मोबाइल दुकान के संचालकों को हिदायत दी है वे अपने समस्त दस्तावेज व विक्रय की जाने वाली सामग्री का रिकार्ड दुरुस्त रखने के साथ जीएसटी का बकाया जमा करे अन्यथा यह कार्रवाई लगातार की जा रही है और वसूली निकलने पर उनसे वसूली की जाएगी और जमा नहीं करने तक दुकानों को सीलबंद करने की कार्रवाई की जाएगी।

मोबाइल दुकानों पर पहुंचकर दस्तावेजों की जांच की जा रही है। यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। पांच मोबाइल दुकानों से जीएसटी टैक्स वसूल किया गया है।

-एसएल बैगा, अधिकारी, जीएसटी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.