बैगा जनजाति ग्रामीणो को कपड़े व खाद्य सामग्री वितरण

 बैगा जनजाति ग्रामीणो को कपड़े व खाद्य सामग्री वितरण



बालाघाट। भारत की आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड मलाजखण्ड की ओर से सीएसआर प्रोग्राम के तहत 21 अगस्त को मलाजखण्ड ताम्र परियोजना के महाप्रबंधक एवं कार्यकारी ईकाई प्रमुख श्री जी.डी.गुप्ता द्वारा बैगा जनजाति ग्रामीणों को 50 से अधिक बैगा परिवारो को बैगाटोला चक्रवाही ग्राम में कपड़े एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर श्री राजीव चौरडिय़ा डी.जी.एम. (सिविल), श्री संजय शिवदर्शी ए.जी.एम.(एच.आर.), श्री लोकेश पुरोहित ए.जी.एम.(वित्त), श्री हिमांशु पाणिग्राही प्रबंधक(सी.एस.आर.) एवं श्री हेमन्त राणा बी.आर.सी. उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.