चोरी के मामले में गिरफ्त से भागा काला टीआई,कोतवाली टीआई समेत सात पुलिस कर्मी सस्पेंड

 चोरी के मामले में गिरफ्त से भागा काला टीआई,कोतवाली टीआई समेत सात पुलिस कर्मी सस्पेंड



बालाघाट। चोरी के मामले में गिरफ्तार एक आरोपित के पुलिस अभिरक्षा से भाग जाने के मामले में कोतवाली टीआई समेत सात पुलिस कर्मियों को एसपी अभिषेक तिवारी ने सस्पेंड कर दिया है। एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया है कि चोरी के मामले में कोतवाली पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया था। आरोपित काला टीआई उर्फ कपूर कामडे पुलिस को चकमा देकर भाग गया था। इस मामले की भनक लगते ही एसपी अभिषेक तिवारी ने कोतवाली टीआई ,तीन सहायक उपनिरीक्षक और तीन आरक्षक के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की है। सोमवार की दोपहर बाद पुलिस अभिरक्षा से आरोपित काला टीआई चकमा देकर भागने में सफल हो गया था। इसे गम्भीर लापरवाही के मामले में एसपी ने कार्रवाई की है।

इन पर हुई कार्रवाई पुलिस अभिरक्षा से आरोपित काला टीआई के भागने पर एसपी ने कोतवाली टीआई मंसाराम रोमड़े, एएसआई भुनेश्वर बामनकर, रामकिशोर राहंगडाले, भीमराव मेश्राम समेत आरक्षक राजेश सोनी,शहजाद खान,वेद हरिनखेड़े के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की गई है।

पकड़ा गया पुलिस अभिरक्षा से भागा आरोपित

- पुलिस अभिरक्षा से भागा आरोपित सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है। सम्बंधित पुलिस कर्मियों के विरुद्ध विभागीय जांच की जा रही है। जिसके बाद ही पूरा मामला और भागने का कारण सामने आएगा। दोषियों पर कार्रवाई की जा रही है।

एक चोरी का आरोपित पुलिस को चकमा देकर भाग गया था। इस मामले में टीआई समेत तीन सहायक उपनिरीक्षक और तीन आरक्षक को निलंबित किया है। उनके विरुद्ध विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस अभिरक्षा से भागा आरोपित गिरफ्तार हो गया है।

- अभिषेक तिवारी, एसपी बालाघाट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.