नपा ने पाइप लाइन बिछाने के दौरान सड़क खोद दी, बारिश में हो रही परेशानी
बालाघाट। नगरीय क्षेत्र में पाइप लाइन बिछाने के कार्य के दौरान जगह-जगह खुदाई की गई। इसी कड़ी में इतवारी बाजार में संचालित दुकानों के सामने भी पाइप लाइन के कार्य के दौरान खुदाई की गई थी, लेकिन पाइप लाइन बिझाने का कार्य पूर्ण होने के बाद खोदी गई जगह को भरा नहीं गया है जिससे व्यापारियों व ग्राहकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इसके लिए मंगलवार को कुछ व्यापारियों ने पहल कर स्वयं की राशि खर्च कर गड्ढों को भरने का कार्य किया है।
इतवारी बाजार में संचालित दुकानों के दुकानदार मनोज साव व संतोष बारदाना, युगल साव सेवइवार ने बताया कि इन गड्ढों से बारिश के दिनों में अधिक परेशानी हो रही है। गड्ढों में पानी भर जाने के कारण गंदगी होने के साथ ही दुर्घटना होने का भी डर बना रहता था। वहीं गदंगी होने के कारण ग्राहकों को जहां परेशानी हो रही है वहीं दुकानदारों को भी परेशान होना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि इस कार्य को पूर्ण करने के लिए कई मर्तबा नगर पालिका प्रबंधन से शिकायत की गई, लेकिन कोई पहल नहीं हो पाई है।
खर्च की 15 से 20 हजार की राशि:
मंगलवार को बारिश होने के बाद उत्पन्ना हुई स्थिति से निपटने के लिए तीन दुकानदारों ने स्वयं की राशि को एकत्र कर सामग्री व मजदूरों को बुलाकर सीमेंट व क्रांकीट कर निर्माण करवाया है। जिससे कि गड्ढों से होने वाली परेशानी से निजात मिल सके। इस दौरान दुकानदारों ने बताया कि नगर पालिका ने पाइप लाइन बिझाने के लिए खुदाई का कार्य तो करवा दिया लेकिन उसे भरने का कार्य नहीं किया है। जिसके चलते अब दुकानदार स्वयं की राशि खर्च कर इसे भरने का कार्य कर रहे है।