साजिश और फर्जी शिकायत के तहत की गई लिपिक कादर रजा के खिलाफ कार्यवाही- रहीम खान

 साजिश और फर्जी शिकायत के तहत की गई लिपिक कादर रजा के खिलाफ कार्यवाही- रहीम खान



बालाघाट। मुस्लिम समाज एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहीम खान द्वारा एक दिन पूर्व में की गई लोकायुक्त की कार्यवाही स्वास्थ्य विभाग के लिपिक कादर रजा के खिलाफ की गई कार्यवाही को फर्जी शिकायत के द्वारा की गइ्र कार्यवाही बताया है जबकि लोकायुक्त की पूरी कार्यवाही लगभग 12 घंटे तक 25 लोगो की टीम के द्वारा की गई। बारिक से बारिक छानबीन के बाद भी मात्र 2 तोला सोना और 200 ग्राम चांदी के अलावा मात्र 18 हजार रूपये नगद मिल पाये जो पूरी तरह हास्यास्पद है। जबकि केवल बालाघाट शहर की बात करे तो कई ऐसे असामाजिक तत्व व गुण्डे मवाली गले मे 8-10 तोले की चैन, ब्रेसलेट, अंगूठिया और नगद अपने जेब में लाख-पचास हजार रूपये लेकर घुमते नजर आते है साथ ही 25-50 हजार रूपये का मोबाइल और लाखो रूपये की गाड़ी भी उनके पास पाई जाती है जिनकी प्रशासन द्वारा कभी जांच नही की जाती है। लिपिक कादर रजा स्वास्थ्य विभाग में कार्य करते हुए अब तक 80 लाख रूपये का वेतन ले चुका हैँ यदि साधारण सी बात है जितना वेतन मिलता होगा उसका आया परिवार की सुरक्षा और पालन पोषण के हिसाब से बचत में जरूर रखता होगा जो आम लोगों के लिये भी ये बचाना आम बात है। ऐसे में अभी तक लगभग 40 लाख रूपये अगर उसने अपनी नौकरी के दौरान अपने परिवार की सुरक्षा के लिये और भविष्य के लिये बचाया होगा या इसससे अपने बच्चो और परिवार के लिये कोई सुविधा उपलब्ध की होगी तो कोई गलत नही है। परन्तु कुछ लोगो द्वारा गुप्त रूप से एक लिपिक को मानसिक रूप से प्रताडि़त करना ओर उसके पूरे परिवार को प्रताडि़तत करना केवल एक साजिश का हिस्सा है। रहीम खान ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए कादर रजा को मुस्लिम समाज का एक प्रतिष्ठित नागरिक बताया है। वर्तमान में कोरोना काल के दौरान जिस तरह से आम जन की कादर रजा द्वारा अपने साथियो के साथ मिलकर सेवा भाव से कार्य किया गया और उसके पूर्व में अंजुमन इस्लामिया कमेटी का सदस्य रहते हुए दसो साल तक सराहनीय कार्य किये। जिसके कारण मुस्लिम समाज में एक अच्छी छवि वाला नागरिक माना जाता है कादर रजा। वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के इशारे पर बालाघाट शहर ही नही प्रदेश और देश में मुस्लिम समाज के प्रतिष्ठित और नामचीन लोगो पर इस तरह की कार्यवाही की जाना कोई नई बात नही है। परन्तु रहीम खान ने मुस्लिम समाज के समस्त जागरूक नागरिक बन्धुओ से जागरूकता का परिचय देने की बात कही। वर्तमान में सभी समाज अपने सामाजिक स्तर पर समाज को मजबूत बनाने के लिये कार्य कर रहे है। इसी तरह मुस्लिम समाज को भी एकजुटता का परिचय देना चाहिए और मुश्किल घड़ी में किसी पर भी फर्जी कार्यवाही होती है तो उसके साथ खड़ा रहना चाहिए। हम इस कार्यवाही की निंदा मुस्लिम समाज की ओर से करते है और भविष्य में आज कादर रजा पर ये कार्यवाही की गई है इस तरह की कार्यवाही किसी अन्य मुस्लिम समाज के नागरिक पर ना करने का निवेदन शासन प्रशासन से करते है तथा हमेशा मुुस्लिम समाज एकजुट होकर अपने समाज के हर नागरिक की लड़ाई लडऩे के लिये अग्रसर रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.