रेलवे स्टेशन से लेकर हनुमान चौक तक की सड़कों की हालत जर्जर, रोजाना हो रहे हादसे

 रेलवे स्टेशन से लेकर हनुमान चौक तक की सड़कों की हालत जर्जर, रोजाना हो रहे हादसे



बालाघाट। बालाघाट नगरीय क्षेत्र की पहचान इन दिनों बाहरी लोगों के बीच अच्छी नहीं बन पा रही है कारण शहर के अंदर रेलवे के रास्ते से प्रवेश करने वाला मार्ग इतना खस्ताहाल है कि उस पर पैदल भी चलना मुश्किल हो गया है। वहीं तेज बारिश होने की स्थिति में यह सड़क तालाब में तब्दील हो जाती है और घुटनों से अधिक पानी से होकर लोगों को गुजरना पड़ता है। शहर की बेहतर पहचान बनाने के लिए स्थानीय नागरिकों ने स्थानीय प्रशासन को कई मर्तबा सड़क बनाने के लिए ज्ञापन सौंपा है फिर सड़क की खस्ताहालत बनी हुई है।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि रेलवे स्टेशन से लेकर हनुमान चौक तक स्थिति बदहाल हो चुकी है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए और सदैव पानी भरा रहता है जिसके चलते राहगीरों को गड्ढों की स्थिति का पता नहीं चलता है और राहगीर गड्ढों में गिरकर दुर्घटना का शिकार हो रहे है। उन्होंने बताया कि इसी मार्ग पर रेलवे स्टेशन के अलावा बड़े अस्पताल है जिससे मरीज और उनके परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

कई मर्तबा सौंप चुके ज्ञापन

रेलवे स्टेशन से लेकर हनुमान चौक तक सड़क निर्माण के लिए नगर पालिका, कलेक्टर, स्थानीय विधायक व मंत्री को कई मर्तबा ज्ञापन सौंपा गया है बावजूद इसके सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा है। जिसके चलते स्थानीय लोगों के साथ ही राहगीरों को परेशान होना पड़ रहा है।

लक्ष्मण त्रिवेदी, रहवासी वार्डक्रमांक 29।

करेंगे आंदोलन

इस मार्ग से मरीज व उनके परिजन, स्थानीय नागरिक व रेलवे स्टेशन से आने वाली सवारियों का आना-जाना लगा रहता है जो खराब सड़क के कारण कई मर्तबा दुर्घटना का शिकार हो जाते है। सड़क निर्माण के लिए कई मर्तबा स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया है बावजूद इसके सड़क का निर्माण नहीं हो रहा है सड़क निर्माण करवाने के लिए रहवासी अब आंदोलन करेंगे।

आरती नेमा, रहवासी, वार्ड क्रमांक 29।

सालों से नहीं बनी सड़क

रेलवे स्टेशन से लेकर हनुमान चौक तक पहुंच मार्ग मुख्य मार्ग होने के बाद भी इस पर स्थानीय प्रशासन का ध्यान नहीं जा रहा है। करीब 15 साल बीत चुके है इस सड़क का जीर्णोद्धार का कार्य नहीं हुआ है। ऐसी जानकारी प्राप्त हुई है कि सड़क निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया हो चुकी है फिर पता नहीं सड़क निर्माण का होगा।

मानू यादव, स्थानीय निवासी वार्ड क्रमांक 29

रेलवे स्टेशन से लेकर हनुमान चौक सड़क निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया कार्य पूर्ण हो गया है, लेकिन स्टेट से स्वीकृति नहीं मिल पाई है। स्वीकृति मिलते ही सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण किया जाएगा।

सुरेन्द्र राहंगडाले, इंजीनियर, नगर पालिका।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.