म.प्र. में चल रहा जंगलराज गुण्डाराज- पूर्व सांसद कंकर मुंजारे
नेमावर की घटना के संबंध में 11 अगस्त को भोपाल में विधानसभा का घेराव
देवास। पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने पे्रस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान कि निक्कमी भ्रष्ट अत्याचारी सरकार के रहते आदिवासियो गरीबों का भयमुक्त होकर आजादी इज्जत व स्वाभिमान के साथ जीना मुश्किल हो गया है। समुचे म.प्र.में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के संरक्षण में पुलिस प्रशासन और अपराधियों, गुण्डों का संगठित गिरोह बन गया है। म.प्र. में जंगल राज गुण्डाराज चल रहा है। 13 मई 2021 को देवास जिले में नेमावर पुलिस थाना के पास अपराधी सुरेन्द्र सिंह चौहान उसके 20 साथियों ने मिलकर योजना बनाकर षडयंत्र रचकर नेमावर में रहने वाले आदिवासी परिवार के पांच सदस्यों जिसमें मॉ ममता बाई 45 वर्ष, पुत्री रूपाली 21 वर्ष, मासुम पुत्री दीपाली 14 वर्ष, भतीजी पूजा 15 वर्ष, भतीजा पवन 14 वर्ष की सामुहिक निर्मम हत्या कर दी गई। अपराधी सुरेन्द्र सिंह चौहान ने अपने खेत में झॉसा देकर गुमराह कर बुलाकर सभी 5 लोगों की हत्या करने के बाद जे.सी.बी.मशीन से लगभग 10 फीट गहरा गड्ढा खोदकर पूरे शव को एक साथ गड़ा दिया और लाशों को जल्द गलाने सड़ाने के लिए घर में नही होने के कारण 13 मई 2021 को ही नेमावर पुलिस थाने में गुमशुदी की रिपोर्ट लिखा दिये थे। मुख्य अपराधी सुरेन्द्र सिंह चौहान को सत्ता पार्टी का राजनीतिक संरक्षण होने के कारण एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के परिवार से निकट संबंध होने के कारण रिपोर्ट के 45 दिन बाद तक भी मामले को पुलिस के द्वारा दबा कर रखा गया है। समुचे म.प्र. सहित देवास के नेमावर और बालाघाट जिले में गरीब आदिवासी जनता बिल्कुल सुरक्षित नहीं है। हत्या, बलात्कार आम बात हो गई। राजधानी भोपाल से 134 किलोमीटर की दूरी पर घटना स्थल नेमावर, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान एवं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा आदिवासियो के परिवार के ऑसू पोंछने भी नही पहुँचे। बिल्कुल संवेदनहिन निक्कमी भ्रष्ट अत्याचारी सरकार है। नेमावर के 5 मृतक पीडि़त आदिवासी परिवार को 5 करोड़ की आर्थिक सहायता दी जाये। म.प्र. के बाहर दिल्ली में ट्रॉसफर कर फास्टेक कोर्ट में सुनवाई करवाई जाये और देवास जिले के एस.पी. व कलेक्टर को निलंबित कर तुरंत हटाकर तथा जिम्मेदारी फिक्स कर सख्त कार्यवाही की जावे। नेमावर के थानेदार सहित सभी पुलिस कर्मियो को सस्पेंड कर कड़ी कार्यवाही की जाये। देवास जिले के नेमावर के पांच आदिवासी की सासमुहिक हत्याकाण्ड की सी.बी.आई. से जांच कराये एवं बालाघाट जिले में आदिवासी किसान झामसिंह धुर्वे 45 वर्ष, आदिवासी किसान, हीरालाल टेकाम 55 वर्ष की फर्जी पुलिस नक्सली इनकाउन्टर में पुलिस द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी गई। पॉचो फर्जी नक्सली पुलिसि एनकाउंटर में 7 हत्या की सी.बी.आई द्वारा जॉच करायें एवं पीडि़त परिवार को एक-एक करोड़ रूपये की सहायता राशि दी जावे। बालाघाट के कलेक्टर, एस.पी. को निलंबित कर हटाया जाये तथा जिम्मेदारी फिक्स कर कार्यवाही की जाये।
उक्त गंभीर मामले की मांग को लेकर पूर्र्व सांसद मुंजारे ने बताया कि 11 अगस्त 2021 को भोपाल में प्रात: 10 बजे हजारो की संख्या में आदिवासी एवं आम जनता के द्वारा भोपाल पहुंच कर म.प्र.विधानसभा का घेराव किया जावेगा।