जलाई बिजली बिलों की होली, माफ नहीं करने पर दी आंदोलन की चेतावनी
बालाघाट। विगत दो वर्ष से कोरोना वायरस संक्रमण से आर्थिक व्यवस्था डगमगाई हुई है। ऐसे में गरीब तपके के लिए एक दिन की रोजी जुटाना भी मुश्किल का कार्य साबित हो रहा है। बावजूद इसके विद्युत विभाग ऐसे लोगों के बिजली बिल माफ करने के बजाय दुगना-तीगुना बढ़ाकर दे रहा है। जिससे गरीब व मध्यम वर्ग का तपका परेशान हो रहा है। बड़े हुए इन बिजली बिलों को माफ कराए जाने की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने धरना-प्रदर्शन किया है।
बिजली बिलों की जलाई होली
कांग्रेस के पदाधिकारियों ने विद्युत विभाग कार्यालय परिसर के सामने बिजली बिल माफ करने समेत अन्य नारों को लगाकर राज्य व केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया है। जिसके बाद उन्होंने बड़ी संख्या में एकत्रित किए गए बिजली बिलों को आग लगाकर तत्काल ही बड़े हुए बिजली बिलों को माफ कर आम जनता को राहत दिलाने की मांग की है।
माफ नहीं हुआ तो करेंगे उग्र आंदोलन
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष विश्वेश्वर भगत ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते वैसे भी रोजगार के संसाधन करीब-करीब समाप्त हो गए है वहीं सरकार लगातार पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस व खाद्य सामग्री के दाम बड़ा रही है। जिससे आम जनता का जीवन-यापन करना मुश्किल हो गया है। बड़ी विषम परिस्थतियों में लोग जैसे-जैसे गुजर-बसर कर रहे है। ऐसे में विद्युत विभाग उनकी कमर तोड़ रहा है। उन्होंने बताया कि जिन्हें 100 रुपये, 200 रुपये, तीन सौ रुपये का बिल देना पड़ता था उन्हें भी हजार रुपये से अधिक का बिल देना पड़ रहा है, जो आर्थिक स्थिति को ओर भी गंभीर कर रहा है। जिसके चलते ही कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन कर बिलों को जलाकर माफ किए जाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि त्वरित ही बिजली बिलों को माफ नहीं किया गया तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी।
कोरोना के नियमों का नहीं किया गया पालन
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच तीसरी लहर आने की चेतावनी स्वास्थ्य प्रबंधन द्वारा दी गई है और लोगों को इस संक्रमण से बचाने के लिए प्रशासन लगातार मास्क का उपयोग करने व शारीरिक दूरी के नियम का पालन कराने के लिए जागरुकता लाने का प्रयास कर रहा है। बावजूद इसके गुरुवार को कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान ये दोनो ही नियम दरकिनार ही दिखाई दिए है। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी नेता अनूपसिंह बैस, रहीम खान, मकसूद खान, शेषराम राहंगडाले, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्याम पंजवानी समेत अन्य मौजूद रहे।