छात्र-छात्राओं ने लंबित मांगों को लेकर खैरलांजी के महाविद्यालय के मेन गेट में जड़ा ताला
खैरलांजी। वीरांगना अवंती बाई शासकीय महाविद्यालय खैरलांजी के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को अपनी लंबित मांगों को लेकर महाविद्यालय के मेन गेट में ताला लगा दिया। जिसके बाद मोवाड़ से खैरलांजी मार्ग पर तहसील कार्यालय के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया। सुबह 10 बजे से प्रारंभ हुआ प्रदर्शन 12 बजे तक जारी रहा। इधर, प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही पुलिस व राजस्व विभाग मौके पर पहुंचा। जिन्होंने छात्रों को समझाइश देते रहे। लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए थे। इस बीच प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला फूंकने का प्रयास किया गया, पर पुलिस ने पहले ही छात्रों से पुतला छीन लिया गया।
प्रदर्शनकारी छात्रा कंचना मोहारे सहित अन्य ने बताया कि वीरांगना अवंती बाई शासकीय महाविद्यालय का निर्माण वर्ष 2014 से किया जा रहा है जो अभी तक अधूरा ही है। यहां पर आने-जाने के लिए सड़क नहीं बनाई जा सकी है। जिससे आने-जाने में परेशानी होती है और महाविद्यालय परिसर में साइकिल स्टैंड नहीं है। इतना ही नहीं बाउंड्रीवॉल का अभाव है। वहीं, इंटरनेट सुविधा नहीं मिलने से पढ़ाई करने में दिककत होती है। इसके अलावा कोरोना काल से छात्रवृत्ति नहीं मिल पाई है। साथ ही कोरोना काल को देखते हुए छात्रों की फीस माफ की जाए। ताकि गरीब और मध्यम वर्गीय छात्र-छात्राओं को पढ़ाई करने में सहूलियत हो सके। इसी मांग को लेकर सुबह सबसे पहले महाविद्यालय के मेन गेट पर ताला लगाकर राज्य मार्ग पर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन करने की जानकारी शासन प्रशासन को चार दिन पूर्व ही ज्ञापन के देकर अवगत करवा दिया गया था। इस महाविद्यालय में विज्ञान संकाय और कला संकाय मिलाकर लगभग 400 छात्र-छात्राओं की दर्ज संख्या है।
नायब तहसीलदार को फिर एक बार दिया ज्ञापन: प्रदर्शनकारियों ने बताया कि उनकी मांगें पूरी नहीं होने से सीएम का पुतला फूंकने जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने पुतला छीन लिया। जिसके बाद अपनी मांगों का एक बार फिर ज्ञापन नायब तहसीलदार सतीष चौधरी को दिया है। उन्होंने कहा कि एक माह के भीतर समस्या हल नहीं होती है तो फिर से वृहद स्तर पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। बताया गया कि महाविद्यालय खैरलांजी तहसील मुख्यालय से तीन किमी दूर किन्ही गांव में है जो कटंगी विधानसभा क्षेत्र में आता है। खास बात यह है कि अभी तक जनभागीदारी समिति का गठन नहीं किया गया है जिससे अभी एसडीएम संदीप सिंह इस कार्य का निवर्हन कर रहे है। महाविद्यालय में जो परेशानी होती है प्राचार्य एसडीएम को बताते है उसके बाद ही समस्या का निराकरण किया जा सकता है, लेकिन इसमें कई समय लग जाता है।
चार दिन पूर्व महाविद्यालय के छात्रों ने ज्ञापन देकर अपनी समस्या बताई थी। महाविद्यालय में ताला लगा दिया था और प्रदर्शन कर रहे थे। जिसकी जानकारी मिलने पर मौके पर जाकर समझाइश दी जा चुकी है।
सतीष चौधरी, नायब तहसीलदार खैरलांजी।
छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन की जानकारी मुझे नहीं है। महाविद्यालय के गेट पर ताला लगा दिया गया था उसको नायब तहसीलदार के साथ खुलवाया गया है। छात्रों की मांग जल्द ही पूरी नहीं हो सकती है। हमारे द्वारा वरिष्ठ स्तर पर जानकारी दी जा चुकी है।
केएल हिवारे, प्राचार्य, वीरांगना अवंती बाई शासकीय महाविद्यालय खैरलांजी।
महाविद्यालय का भूमिपूजन किया गया तब मुझे बुलाया नहीं गया। महाविद्यालय का लोकार्पण में भी नहीं बुलाए। वहां पर वारासिवनी विधायक ही बुलाए थे। इसीलिए महाविद्यालय की समस्या वारासिवनी विधायक से ही सुलझाए। महाविद्यालय के संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है।
टामलाल सहारे, विधायक, विधानसभा क्षेत्र कटंगी-खैरलांजी।