मध्यप्रदेश में चल रहा जंगलराज, नेमावर की घटना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस्तीफा दे- पूर्व सांसद कंकर मुंजारे
11 अगस्त को विधानसभा का घेराव
बालाघाट। पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने शुक्रवार को एक प्रेस आयोजित कर उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी सरकार का जंगलराज चल रहा है। कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नही है। नेमावर ही घटना को लेकर पूर्व सांसद मुंजारे ने शिवराज सिंह चौहान का इस्तीफे की मांग की है तथा मध्यप्रदेश में चल रहा गैर कानूनी गतिविधियाँ-म.प्र. में आदिवासियो को इज्जत, सम्मान और आजादी से जीना मुश्किल हो गया। श्री मुंजारे ने आरोप लगाया कि शिवराज सरकार के संरक्षण में अपराधियो को को संरक्षण मिल रहा है। कानून नाम की कोई चीज नही रही। नेमावर की घटना में भी श्री मुंजारे जी ने बताया कि उक्त घटना का आरोपी भी मुख्यमंत्री के करीबी होने के कारण पुलिस प्रशासन कार्यवाही नही कर पा रहा । इन्ही सब घटनाओ को लेकर श्री मुंजारे जी ने बताया कि भोपाल में 11 अगस्त को विधानसभा का घेराव किया जायेगा।