18 लाख से बनी सीसी सड़क दो साल में दिखने लगीं गिट्टिया

 18 लाख से बनी सीसी सड़क दो साल में दिखने लगीं गिट्टिया


कटंगी। कटंगी नगर पंचायत में करीब दो साल पहले स्वीकृत मेन सड़क से परसाड़ी टोला तक 350 मीटर सीसी सड़क का निर्माण लगभग 18 लाख रुपये की लागत से किया गया था।सड़क निर्माण की क्वालिटी इतनी घटिया थी कि बारिश में ही सड़क उखडऩे लगी थी।अब यह स्थिति है कि सड़क सी गायब हो गई है।यहां सड़क की जगह सिर्फ गिट्टियां ही दिखाई दे रही है।लेकिन इस सड़क का सुधार कार्य नहीं किया जा रहा है।

नगर के लोगों ने बताया कि यह सड़क मुख्यमंत्री अधोसंरचना के द्वितीय चरण में वार्ड नंबर 11 के अंतर्गत स्वीकृत हुई थी।ठेकेदार तत्कालीन लेखपाल ललित परिहार के भाई आशीष वर्मा पवई के नाम पर निर्माण के लिए स्वीकृत हुई थी।सड़क में 25 एमएम लोहे की रॉड पाइप में डालकर हर 35 मीटर में डालना था।लोहे की रॉड गोल चिकनी होनी थी जिसे डावल बार कहते है जिसकी जगह बिल्डिंग मटेरियल में लगने वाली टीएमटी रॉड मात्र 15 एमएम की डाल कर बनाया गया जो रोड के जर्जर होने के कारण बाहर निकल गई है।जो वर्तमान में देखी जा सकती है।इसके बावजूद सड़क मेन सड़क से छतर के घर तक बनना था।जिसे तीन मीटर छोड़ दी गई है बीच में सड़क में गड्ढे होने से वार्डवासियों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।सड़क के निर्माण का भुगतान हो चुका है।
तीन वर्ष की है गारंटी:
इस सड़क की तीन वर्ष की गारंटी है इसे उपयंत्री राजेश चौकसे के अनुसार पूरा करने बोला गया है नियमानुसार मुख्यमंत्री अधोसंरचना के पहले काम के पूरा होने के बाद संलग्न दूसरे काम करवाने का नियम है। लेकिन नियमों को ताक में रखते वार्ड नंबर तीन एवं वार्ड नंबर 12 में गुणवत्ताहीन सड़क का निर्माण कर दिया गया।जिसका साइड साइड शोल्डर आज तक नहीं हुआ है। जिसमें गहराई, गिट्टी मटेरियल, रॉड, सीमेंट व रेत का उपयोग तथाकथित ठेकेदार को लाभ पहुंचाने के लिए की गई है।बताया गया कि कामों में नगर परिषद के कर्मचारियों का भी हिस्सा नियत है। इसकी वजह से ठेकेदार की अनुपस्थिति में भी वर्तमान अधिकारियों द्वारा फटाफट पेमेंट कर दिया गया है।नगर परिषद कटंगी के निर्माण कार्यों में धांधली कोई नई बात नहीं है,पर कर्मचारी ही अगर हिस्सेदार बन जाए तो संस्था के निर्माण कार्र्यों का गुणवत्ताहीन होना स्वाभाविक है। वार्ड के निवासी दिलीप हांडेकर, मंगला हांडेकर, गणेश मोहरसिया, आरसी मोहर, विजय टेकाम,सागर टेकाम,नसीम खान,दुर्गाबाई हांडे,प्रकाश भालेकर, इरशाद खान ने उक्त निर्माण कार्यों की उच्च स्तरीय जांच के लिए मांग की है।
नगर पंचायत वार्ड नंबर 11,वार्ड नंबर तीन,वार्ड नंबर 12 के सीसी सड़क एवं अन्य निर्माण कार्य के गुणवत्ताहीन होने की शिकायत पर मेरे द्वारा विभागीय जांच करवाई जाएगी।इसमें जिस भी अधिकारी का भ्रष्टाचार उजागर होता है उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे।
भरत गजबे,सीएमओ, नगर परिषद कटंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.