कोवडि-19 के संक्रमण से मरने वालों को पर्यापप्त दें मुआवजा
बालाघाट। नगर के हनुमान चौक में शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर कांग्रेसियों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। दस सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर किए प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन की कड़ी में कांग्रेसियों ने भाजपा के खिलाफ जमकर बयानबाजी की।
25 सितंबर को हनुमान चौक में आयोजित धरना प्रदर्शन में कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष विश्वेश्वर भगत,परसवाड़ा के पूर्व विधायक मधुभगत,कार्यकारी जिला अध्यक्ष राजा सोनी समेत जिले भर के कांग्रेसी शामिल हुए। यहां बारी-बारी से कांग्रेसियों ने केंद्र व राज्य सरकार जनविरोधी नीतियों को जनसभा को संबोधित करते हुए अपनी बात रखी।
इन मांगों पर दिया जोर
- कोविड से मरने वाले परिवारों को पर्याप्त मुआवजा देने की मांग पर जोर दिया।
- कांग्रेस की न्याय योजना लागू कर सभी परिवारों को 7500 रुपये देने की मांग।
- तीनों कृषि कानून वापस लेने की मांग।
- डीजल और रसोई गैस पर लगाई गई एक्साइज ड्यूटी कम करने की मांग।
- देश की बेशकीमती संपित्तयों को निजी हाथों में बेचना बंद करने की
बात पर दिया जोर।
- मनरेगा में दो सौ दिन का रोजगार देने की मांग।
- पेगासस की जासूसी की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराने की मांग।
- सूक्ष्म और मध्यम उद्योग लगाने के लिए पैकेज देने की मांग।
- महंगाई कम करने सार्थक कदम उठाएं।
-युवाओं को रोजगार देने की योजना बनाएं।
ये रहे उपस्थित:
धरना प्रदर्शन के दौरान लांजी विधायक हिना कावरे, कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष विश्वेश्वर भगत,कार्यकारी जिला अध्यक्ष राजा सोनी, परसवाड़ा के पूर्व विधायक मधु भगत,पूर्व नपा अध्यक्ष भीम फूलसुंघे,अनूप बैस, पूर्व जिला अध्यक्ष पुष्पा बिसेन, विशाल बिसेन समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।