आबकारी विभाग की टीम ने पांच गावों में की छापामार कार्यवाही
20 लीटर शराब एवं 440 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त
बालाघाट। जिले में अवैध मदिरा विनिर्माण, परिवहन व विक्रय के रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 17 सितम्बर 2021 को कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी सुरेंद्र कुमार उरांव के मार्गदर्शन में चांगोटोला क्षेत्र के ग्रामों में छापामार कार्यवाही कर 43 हजार 450 रुपये का महुआ लाहन एवं कच्ची शराब जब्त की गई है।
अवैध शराब रखने व बनाने की मुखबिर की सूचना पर आज 17 सितम्बर को आबकारी विभाग की टीम द्वारा चांगोटोला क्षेत्र के ग्राम गुडरूटोला, पचपेढ़ी, नगरवाड़ा, बटुवा एवं बसेगांव में छापामार कार्यवाही की गई। जिसमे अलग-अलग रिहायशी मकानों मे दबिश देकर लगभग 20 लीटर कच्ची शराब एवं लगभग 440 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 6 प्रकरण पँजीबद्ध किये गये है।
55 लीटर अवैध शराब बनाने के आरोपी को भेजा गया जेल
आज 17 सितम्बर को आबकारी विभाग की टीम ने वृत कटंगी के अंतर्गत ग्राम येरवाघाट में की गई कार्यवाही में सुकचंद पिता तुलसीराम लिल्हारे को मदिरा बनाते हुए पक?ा और 55 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त कर आरोपी को 34(2) में जेल भेजा गया। आज वृत बैहर में भी 02 प्रकरण पंजीबद्ध किए हैं, जिसमे 10 किलो ग्राम महुआ लाहन एवम 04 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई है। आज की कार्यवाही में जब्त मदिरा की अनुमानित कीमत 11 हजार 850 रूपए एवम महुआ लाहन की कीमत 31 हजार 500 रूपए है। आज की इस कार्यवाही मे सहायक जिला आबकारी अधिकारी एस डी सूर्यवँशी, उपनिरीक्षक रमाकांत बघेल, संजय इवने, मदन सिंह कुलस्ते, श्रीमती माया मरावी तथा हमराह स्टाफ समस्त आबकारी आरक्षक उपस्थित रहे ।