अवैध रुप से किया जा रहा था रेत का उत्खनन, 30 सितंबर तक रेत उत्खनन व निकासी पर हैं रोक
वारासिवनी। जनपद पंचायत वारासिवनी के ग्राम पंचायत सावंगी के निकट से बहने वाले काशी नाले से अवैध रुप से रेत निकालने व संग्रहण करने के मामले में ग्राम सावंगी के ग्रामीणों की शिकायत के बाद खनिज विभाग ने एक पोकलेन मशीन को जब्त कर ग्राम पंचायत सावंगी के सुपुर्दनामें पर दिया हैं।इस मामले में अभी तक खनिज विभाग के अधिकारियों ने अवैध रुप से चोरी कर रेत निकालने के मामले में किसी के खिलाफ पुलिस थाने में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई हैं।दरअसल, शासन द्वारा प्रत्येक साल वर्षा काल में 30 सितंबर तक नदियों व नालों से रेत निकालने पर प्रतिबंध लगा दिया जाता हैं। वर्तमान भी रेत निकासी पर प्रतिबंध लगा हुआ है।उसके बावजूद ग्राम सावंगी से लगे हुए काशी नाले से अवैध रुप से रेत चोरी कर उसकी निकासी की जा रही थी।इस मामले में लगभग एक माह पहले ग्रामीणों की शिकायत पर ही खनिज विभाग के अधिकारियों ने काशी नाले से चोरी कर संग्रहित की गई रेत के डंप को जब्त किया था। लेकिन विडंबना देखिए कि विभाग के आला अधिकारियों ने उन लोगों को ही रेत के डंप को सुपुर्दनामें में दे दिया था।जिन्होंने काशी नाले से चोरी कर रेत का संग्रहण किया था।
नाले से रेत निकालने का नहीं हैं प्रावधान:
ग्रामीण हर्षित राणा ने बताया कि खनिज विभाग द्वारा जब्त किए गए डंप की रेत को जिन लोगों ने सुपुर्दनामें में लिया था।उन्होंने उस डंप की रेत को बेच डाला था।उसके बाद एक बार फिर से काशी नाले से रेत निकाल कर उसे डंप किया जा रहा था। जबकि नालों से रेत निकालने का कोई प्रावधान नहीं हैं और ना ही इस नाले में कोई रेत घाट स्वीकृत हैं। इसके बावजूद भी अवैध रुप से नाले से रेत का उत्खनन किया जा रहा था।जिस पर ग्रामीणों ने पोकलेन मशीन व जेसीबी मशीन को घेर लिया और उसे जब्त कर पंचायत भवन के प्रांगण में लाकर खड़ा कर लिया।पोकलेन व जेसीबी जप्त कर पुलिस को दी सूचना ग्रामीणों ने इसके बाद ग्रामीणों ग्राम पंचायत सावंगी के प्रधान अशोक वाहने, ग्रामीणजन प्रतापसिंह राणा,पन्नाालाल ठाकरे,मोहित राणा, सुनील सलामे, सुरेन्द्र बाहेश्वर, लुकेश पटले, नंदकिशोर आचरे, गुरुदयाल, लेखराम कावरे, हिलेन्द्र ठाकरे, धनेन्द्र चौहान, मुन्नाालाल पटले, धन्नाू बाहेश्वर, राम ठाकरे आदि ने एक लिखित सूचना पुलिस थाना वारासिवनी में दी।जिसमें उन्होंने उल्लेखित किया कि ग्राम पंचायत सावंगी के काशी नाला से अवैध रुप से पोकलेन मशीन एवं जेसीबी मशीन से डंपर द्वारा रेत चोरी की जा रही हैं। रेत चोरी करते हुए एक पोकलेन मशीन एवं एक जेसीबी मशीन को जब्त किया गया है। पंचायत भवन के सामने लाकर रखा गया हैं, इसीलिए काशी नाला से रेत चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाए।
प्रशासन में मचा हडकम्प, खनिज अधिकारियों बनाया पंचनामा:
ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया और पुलिस विभाग ने तत्काल इसकी सूचना खनिज विभाग को दी। जिस पर बालाघाट से खनिज विभाग के अधिकारीगण और वारासिवनी से पुलिस विभाग के अधिकारी ग्राम सावंगी पहुंचे। जहां पर अधिकारियों ने ग्रामीणों से चर्चा की और पोकलेन मशीन के आपरेटर से जानकारी हासिल की। उसके बाद अधिकारियों द्वारा स्थल पर पंचनामा बनाया गया।इस पंचनामे में पोकलेन मशीन के आपरेटर मनोज पिता रोशन ग्राम चिल्लौद द्वारा बताया गया कि रेत की चोरी बांदा कंपनी के मैनेजर बांके सिंह के कहने पर की जा रही थी।
रात में चली थी पोकलेन, जेसीबी व डंपर:
31 अगस्त की रात 11.30 बजे से पोकलेन मशीन से रेत निकालने का कार्य प्रारंभ किया गया था और 10 चका डंपर से छह ट्रिप रेत निकाल गया था।मशीन से कार्य रात तीन बजे तक चलता रहा हैं। ग्रामीणों द्वारा मौके से मशीनों को जब्त कर पंचायत के सामने रखा गया हैं। इस पंचनामा में मशीन आपरेटर मनोज व सतीश ने भी अपने हस्ताक्षर किए हैं। वहीं ग्राम प्रधान सहित कुछ ग्रामीणों के भी हस्ताक्षर हैं।इस प्रक्रिया के बाद खनिज अधिकारियों ने पोकलेन मशीन व जेसीबी मशीन को ग्राम पंचायत प्रधान अशोक वाहने को सुपुर्दनामे पर दे दिया हैं और आवश्यक कार्रवाई कर वापस बालाघाट लौट गए।
इनका कहना
ग्राम सावंगी में अवैध डंप का प्रकरण बना हैं।लेकिन मैं अभी कहीं बाहर हूं।इसीलिए जानकारी देने में असमर्थ हूं।
सोहन सलामे, खनिज निरीक्षक, खनिज विभाग बालाघाट।